Noise Luna Ring: BOAT स्मार्ट रिंग लॉन्च करने की तैयारी में था। इसको लेकर खबरों भी बनी, लेकिन Boat अपनी इस लॉन्चिंग से पहले चुक गया और बाजी किसी और के हाथ लग गई। खबरों की माने तो Noise ने अपनी स्मार्ट फीचर वाली रिंग Luna को लॉन्च कर दिया है। इसके फीचर्स को लेकर खूब चर्चा हो रही है और साथ ही लोगों की मोने तो Noise और Boat के इस लड़ाई में Noise ने बाजी मार ली है।
क्या है Luna रिंग
बता दें कि Noise ने टेक बाजार में अपने नए उपकरण Noise Luna रिंग को उतारा है जिसे हम अपनी उंगलियों में पहन सकते हैं। खबरों माने तो यह रिंग के ही जैसा है बस इसमें स्मार्ट फीचर जोड़ दिए गए हैं। इसे बाजार में पांच कलर वेरिएंट में उतारा गया है। आधुनिक सेंसर से लैस इस रिंग से स्वास्थ्य संबंधी कई दिक्कतों से पहले ही बचा जा सकता है।
Luna रिंग के फीचर्स
इसके फीचर्स को लेकर खूब सुर्खियां बन रही हैं। खबरों की माने तो इसमें फीचर के तौर पर हार्ट रेट को ट्रैक करना, शरीर के तापमान को मापना, बल्ड ऑक्सीजन के लिए SPO2 सेंसर का होना आदि उपलब्ध हैं। वहीं स्मार्ट वाच के जैसे इसे भी Noise Fit एप के माध्यम से फोन से कनेक्ट किया जा सकता है। इसकी बनावट इतनी बारिक है कि इसे देखते ही सामने वाला खुद को खरीदने से रोक ना पाए। इसके अलावा इसमें PPG सेंसर, चार्जिंग पिन और इन्फ्रारेड सेंसर भी लगे हुए हैं जो कि इसे फीचर के लिहाज से शानदार बनाते हैं। वहीं इसके बैटरी को लेकर दावा है कि एक बार चार्ज करने के बाद हम इसे सात दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में बैटरी क्षमता के लिहाज से भी ये बेस्ट है।
Luna रिंग की कीमत
कीमत के लिहाज से बात करें तो इसकी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। Noise ने ये जरुर बताया है कि ग्राहकों को इस रिंग को खरीदने के लिए Luna पास बुक करना होगा जिसकी कीमत 2000 रुपये है। इसे बुक करने के बाद Luna के इस रिंग को खरीदने पर ग्राहकों को मिलेगी 1000 रुपये की अतिरिक्त छूट। ऐसे में इसे ग्राहकों के लिए खास बताया जा रहा है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।