Home टेक 3000 से कम कीमत में लॉन्च हुआ Nokia का सबसे धाकड़ फोन,...

3000 से कम कीमत में लॉन्च हुआ Nokia का सबसे धाकड़ फोन, बातें खत्म हो जाएंगी लेकिन बैटरी नहीं!

0

Nokia 105 4G: Nokia ने एक बार फिर से अपना फीचर फोन Nokia 105 4G को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को कंपनी ने चीन में लॉन्च किया है। इसमें पावर देनें के लिए 1450 Mah की बैटरी के साथ में ब्लूटूथ 5.0 जैसे फीचर भी दिए गए हैं। इसमें Migu म्यूजिक और Himalaya फंक्शन का सपोर्ट भी दिया गया है और यह फोन Aliplay सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 32GB तक की स्टोरेज भी दी गई है। ये काले और नीले कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। तो आइए इस फोन की सभी स्पेसिफिकेशन और फीचर की सभी जानकारियां देखते हैं।

ये भी पढ़ें: OnePlus Nord Buds और Oppo Enco Air 2 Pro में किसमें कितना है दम, खरीदने से पहले देखें कंपैरिजन

Nokia 105 4G की स्पेसिफिकेशन

Nokia 105 4G में 1.8-इंच का QQVGA कलर डिसप्ले दिया गया है और नेटवर्क के तौर पर इस फोन में 4G VoLTE सपोर्ट भी दिया गया है। फोन को 3.5mm के ऑडियो जैक और microUSB 2.0 पोर्ट से लैस किया गया है। परफॉरमेंस के लिए Nokia 110 4G में Unisoc T107 चिपसैट और 128MB की रैम के साथ 32GB की स्टोरेज भी दी गई है। इसमे Volte HD वॉइस कॉल का सपोर्ट भी दिया गया है। इनके अलावा इस फोन में वायरलेस एक्सटरनल रेडियो और बोल्ड बटन फोंट भी दिया गया है।

Phone Nokia 105 4G
Display 1.8 QVGA
Ram 128MB
Storage 32GB
Processor Unisoc T107
Battery 1450Mah
Bluetooth Version 5.0

 

Nokia 105 4G की कीमत

Nokia 105 4G की चीन में कीमत 229 yuan यानी करीब 2715 रुपये है, लेकिन इसे प्री-बुक करने पर ये 199 yuan लगभग 2360 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह फोन 28 अप्रैल से डिलीवर करना शुरू किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: ये कर लिया तो AC की गैस के लिए नहीं बुलाना पड़ेगा मैकेनिक, चंद सेकेंड में मिलेगी राहत

Exit mobile version