Saturday, November 23, 2024
HomeटेकNokia ने चुपके से लॉन्च किया C12 Smartphone, इससे सस्ता कोई फोन...

Nokia ने चुपके से लॉन्च किया C12 Smartphone, इससे सस्ता कोई फोन नहीं

Date:

Related stories

Nokia C12: भारतीय टेक मार्केट में नोकिया ने अपना एंट्री लेवल स्मार्टफोन सी12 को लॉन्च कर दिया है। ये कंपनी का सबसे सस्ता फोन है। इस स्मार्टफोन की बिक्री ई-कॉमर्स बेवसाइट अमेजन पर 17 मार्च से शुरू होगी और इसको 6000 रुपये से कम की कीमत पर मार्केट में लॉन्च किया गया है। सी12 फोन ऑक्टाकोर (Unisoc 9863A1) एसओसी पर बेस्ड़ है और इसे एंड्रॉयड 12 गो एडिशन के साथ पेश किया गया है। तो आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में।

ये भी पढ़ें: इस दिन से शुरू होगी OPPO FIND N2 FLIP फोल्डेबल स्मार्टफोन की पहली सेल, इन फीचर्स से लैस है फोन

Nokia C12 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन

नोकिया सी12 स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस के लिए यूनिसोक 9863A1 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 6.3 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है जो कि 600 × 720 पिक्सल के HD+ Resolution को सपोर्ट करता है। इसमें मैन कैमरे के तौर पर 8एमपी का कैमरा और सेल्फी के लिए फ्रंट में 5एमपी का कैमरा दिया गया है। यह फोन ip52 की रेटिंग और पावर के लिए 3000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। फोन की सभी जानकारी नीचे दी गई है।

Model C12
Processor Unisoc SC9863A1 (28nm)
Android 12 (Go edition)
MAIN CAMERA 8 MP, AF
SELFIE CAMERA 5 MP
BATTERY Li-Ion 3000 mAh, removable
Netwrok GSM / HSPA / LTE
DISPLAY 6.3 inches IPS LCD

 

Nokia C12 स्मार्टफोन की कीमत

नोकिया ने यह अपना एंट्री लेवल सी12 स्मार्टफोन बहुत ही कम कीमत पर लॉन्च किया है। इसे कंपनी ने मात्र 5999 रुपये में मार्केट में उतारा है हालांकि कंपनी ने यह फोन अपनी वेबसाइट पर 7499 रुपये में लिस्ट किया हुआ है। इस फोन को देश में सिंगल स्टोरेज 2जीबी रैम+128जीबी ऑप्शन के साथ पेश किया है लेकिन माइक्रोएसडी कार्ड से इसकी मेमोरी 256 जीबी तक एक्सपेंड की जा सकती है। इस फोन को आप तीन कलर ऑप्शन डार्क सेयान, चारकोल और लाइट मिंट में खरीद सकेंगे।

ये भी पढ़ें: BIG DISCOUNT: इन स्मार्टफोन पर मिल रही भारी छूट, 11 हजार रुपए से कम कीमत पर खरीदने का सुनहरा मौका

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories