Home टेक क्या दुनिया की सबसे नायाब बैटरी के साथ लॉन्च होगा Nokia Magic...

क्या दुनिया की सबसे नायाब बैटरी के साथ लॉन्च होगा Nokia Magic Max स्मार्टफोन, देखें लीक डिटेल्स

0

Nokia Magic Max: अपनी जबरस्त बैटरी के चर्चों से तहलका मचाने वाला Nokia Magic Max यूजर्स के लिए बहुत खास बना हुआ है। यही कारण है कि, वह इसका काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। खबरों की माने तो इस शानदार फोन को इसी साल जून, जुलाई या फिर अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन का लुक आईफोन से मिलता जुलता है। यही कारण है कि, लोग इसे लॉन्चिग से पहले ही काफी पसंद कर रहे हैं।इस फोन को 40 से 50 हजार रुपए की रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। चलिए आपको इसके कुछ खास फीचर्स की जानकारी देते हैं।

ये भी पढ़ें: 8GB रैम और 50MP कैमरे के साथ मार्केट में आग लगा देगा Nokia G42 5G फोन! इस खूबी से हो जाएगा प्यार

Nokia Magic Max के फीचर्स

फीचर्सNokia Magic Max
स्टोरेज 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज
स्क्रीन6.9 में 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1440 x 3200 
डिस्प्लेसुपर एमोलेड फुल टच स्क्रीन
ऑपरेट Android 13 
बैटरी 6900 एमएएच ली-पॉलीमर
कैमराकैमरा108 एमपी + 13 एमपी डुअल प्राइमरी कैमराएलईडी फ्लैश32 एमपी फ्रंट कैमरा

फोन में क्या होगा खास?

ये फोन वॉटप्रूफ होगा। इसके साथ ही इसमें कई बेहतरीन फीचर्स मिलने की पूरी उम्मद है। फिलहाल कंपनी ने इस बेहद खास फोन को लेकर ज्यादा खुलासा तो नहीं किया है। लेकि इसके फीचर्स की चर्चा हर तरफ हो रही है।

ये भी पढ़ें: Electric Car खरीदने से पहले इन 5 नुकसान को जान लीजिए, वरना जिंदगीभर रह जाएगा इसका मलाल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version