Nothing Fold (1): मशहूर टेक निर्माता कंपनी नथिंग ने अपने पहले फोल्डेबल फोन Nothing Fold1 का टीजर जारी कर दिया है जिसमें इस स्मार्टफोन की डिजाइन को साफ देखा जा सकता है। नथिंग के ऑफिशियल ट्विटर हेंडल पर अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन Nothing Fold (1) का रेंडर सामने आया है जिसमें फोन की डिजाइन रिवील की गई है। कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा जानकारियां रिवील नहीं की हैं। टेक मार्केट में पहले से ही Samsung, Oppo, Xiaomi, Vivo जैसी बहुत सी कंपनियों के फोल्डेबल फोन उपलब्ध हैं। ऐसे में नथिंग कंपनी भी जल्द ही अपने पहले फोल्डेबल फोन को लॉन्च करने वाली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। आइए जानते हैं कैसा हो सकता है ये स्मार्टफोन?
ये भी पढ़ें: Fast Track ने Bluetooth कॉलिंग के साथ लॉन्च की नायाब स्मार्टवॉच, फीचर्स और लुक खरीदने को कर देंगे मजबूर
Introducing Fold (1).
The latest innovation from our community member @3DPrintedCat.
We're always looking for fresh ideas and perspectives, and our Discord community is the perfect place to share yours. Join us at https://t.co/ZzWekUWUxL and be a part of the conversation! pic.twitter.com/QhL7VpLRP7
— Nothing (@nothing) May 1, 2023
मिल सकते हैं ये स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन के कुछ अनुमानित फीचर्स इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। कहा जा रहा है कि कंपनी अपने इस पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन Nothing Fold (1) में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट और ओक्टा कोर प्रोसेसर दे सकती है। इसमें 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। इसमें 5000 mAh की दमदार बैटरी दी जा सकती है जो 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसमें 7.6 इंच की 1812 x 2176 पिक्सल्स की 120 हार्ट्ज का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करने वाली डिस्प्ले दी जा सकती है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर काम कर सकता है। अगर इसके कैमरे की बात करें तो बता दें कि इसमें 50MP + 13MP + 10MP का रियर कैमरा दिया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल के दो फ्रंट कैमरे दिए जा सकते हैं।
Model | Nothing Fold (1) |
---|---|
Chipset | Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 |
Storage | 12GB RAM and 256GB |
Battery | 5000 mAh, 67 Watt fast charging |
Display | 7.6 Inches, 1812 x 2176 Pixels, Refresh Rate 120 Hz |
Rear Camera | 50MP + 13MP + 10MP |
Front Camera | 32MP + 32MP |
Processor | Octa Core Processor |
क्या हो सकती है कीमत?
अगर इसकी कीमत की बात करें तो बता दें कि इस फोल्डेबल स्मार्टफोन की अनुमानित कीमत 89999 रुपए है। हालांकि कंपनी की तरफ से अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है कि इस स्मार्टफोन में क्या फीचर्स दिए जा सकते हैं, इसकी कीमत क्या हो सकती है और इसे कब लॉन्च किया जाएगा।