Monday, December 23, 2024
HomeटेकNothing के सब ब्रांड CMF पर आएंगे नए और यूनिक डिजाइन वाले...

Nothing के सब ब्रांड CMF पर आएंगे नए और यूनिक डिजाइन वाले प्रोडक्ट, स्मार्टवॉच-ईयरबड्स के साथ कंपनी जल्द कर सकती है धमाका

Date:

Related stories

CMF By Nothing: नथिंग फोन एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। इस बार स्मार्टफोन की वजह से नहीं, बल्कि अपने नए ब्रांड, जी हां, नथिंग ने अपने सब-ब्रांड को लॉन्च कर दिया है। नए ब्रांड का नाम सीएमएफ (CMF By Nothing) रखा गया है। नथिंग के सीईओ Carl Pei ने कहा है कि इस सब-ब्रांड पर स्मार्टवॉच और ईयरबड्स जैसे प्रोडक्ट के नए डिजाइन और नए कलर लॉन्च किए जाएंगे। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक से जुड़ी हुई कई बड़ी अपडेट भी दी जाएगी।

Carl Pei ने दी जानकारी

नथिंग सीईओ Carl Pei ने कहा कम्युनिटी वीडियो जारी करते हुए कहा कि ये दोनों ब्रांड अलग होंगे, मगर इनका डीएनए समान होगा। नए ब्रांड पर नथिंग की क्वॉलिटी वाले प्रोडक्ट उतारे जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस नए ब्रांड पर टॉप प्रोडक्ट को आने वाले समय में पेश किया जाएगा।

Nothing जल्द करेगा धमाका

कई खबरों में दावा किया गया है कि इन दोनों ब्रांड में वैल्यू सेगमेंट और हाई क्वॉलिटी प्रोडक्ट लाए जाएंगे। हालांकि, नए ब्रांड का अपना अलग अस्तित्व और पहचान होगी। ये भी दावा किया जा रहा है कि इस नए ब्रांड पर यूनिक स्टाइल के साथ ट्रांसपेरेंट प्रोडक्ट लाए जाएंगे। आपको जानकारी के लिए बता दें कि नथिंग ने बीते साल अपने पहले ट्रांसपेरेंट फोन को लॉन्च किया था। वहीं, इस साल जुलाई में नथिंग फोन 2 को लॉन्च करके मार्केट में अपनी पकड़ और मजबूत करने की पूरी कोशिश की।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories