Monday, December 23, 2024
HomeटेकNothing के CEO Carl Pei ने Samsung Galaxy S23 Ultra का बनाया...

Nothing के CEO Carl Pei ने Samsung Galaxy S23 Ultra का बनाया मजाक, लॉन्चिंग पर शेयर किया Meme

Date:

Related stories

Nothing vs Samsung: भारत में सैमसंग की Galaxy S23 Series लॉन्च हो गई है और उसकी प्री बुकिंग शुरू कर दी गई है। ऐसे में नथिंग के सीईओ Carl Pei ने Samsung Galaxy S23 Ultra का मजाक बनाते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर एक मीम शेयर किया। इस मीम में Galaxy S23 की तुलना Galaxy S22 से की गई है। इसके साथ ही उन्होंने एक पोल शेयर किया जिसमें लिखा था कि Galaxy S23 Series एक्साइटिंग है या बोरिंग। जिसमें 55.7 प्रतिशत लोगों ने इसे बोरिंग बताया तो 44.3 प्रतिशत लोगों ने इसे एक्साइटिंग बताया।

ये भी पढ़ें: जबरदस्त कैमरे से REEL और YOUTUBE VIDEO बनाने वालों की किस्मत खोलने आ रही VIVO V27 SERIES, देखें तगड़े फीचर्स

पुरानी सीरीज के मुकाबले क्या किए गए बदलाव

बता दें कि गैलेक्सी अनपैक्ड 2023 में लॉन्च हुई Samsung Galaxy S23 Series में पिछली सीरीज के मुकाबले हार्डवेयर अपग्रेड्स किए गए हैं। इसकी डिजाइन में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने इस सीरीज की बैटरी और कैमरा फीचर को अपग्रेड किया है। इस सीरीज में डिजाइन के नाम पर केवल कैमरा बंप को हटाया गया है।

Samsung Galaxy S23 Series की कीमत

ModelStoragePrice
Galaxy S238GB RAM+128GB ROM74999
Galaxy S238GB RAM+256GB ROM79999
Galaxy S23 Plus8GB RAM+256GB ROM94999
Galaxy S23 Plus8GB RAM+512GB ROM104999
Galaxy S23 Ultra12GB RAM+256GB ROM124999
Galaxy S23 Ultra12GB RAM+512GB ROM134999
Galaxy S23 Ultra12GB RAM+1TB ROM154999

सैमसंग ने भी उड़ाया था एप्पल का मजाक

ऐसा पहली बार नहीं है कि किसी कंपनी ने किसी दूसरी कंपनी के प्रोडक्ट का मजाक बनाया हो। ऐसा अकसर होता रहता है। सैमसंग ने भी पहले कई बार एप्पल के प्रोडक्ट्स का सोशल मीडिया पर मजाक बनाया है। कई बार सैमसंग ने एप्पल के आईफोन्स के कैमरों का मजाक बनाया है। बता दें कि 7 सितंबर 2022 को एप्पल का “फार आउट” इवेंट होने वाला था ऐसे में सैमसंग ने एक विज्ञापन के जरिए एप्पल के आने वाले प्रोडक्ट पर कटाक्ष किया था। इसके अलावा अकसर सैमसंग अपने विशेष कार्यक्रमों में और नए प्रोडक्ट लॉन्च से पहले एप्पल के प्रोडक्ट्स को ट्रोल करता रहता है।

ये भी पढ़ें: TVS के ELECTRIC SCOOTERS और BIKES के आने से HERO और SUZUKI सहित कई कंपनियों का बढ़ेगा BP, जानें मास्टर प्लान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories