Monday, December 23, 2024
Homeटेकअब देसी प्लेटफॉर्म Koo पर दिखेगी ChatGPT की पावर, पोस्ट और फॉलोअर्स...

अब देसी प्लेटफॉर्म Koo पर दिखेगी ChatGPT की पावर, पोस्ट और फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए कर सकेंगे इस्तेमाल

Date:

Related stories

ChatGPT Down होने पर Gemini, Grok और Copilot सहित इन 5 Alternatives से करवाएं अपना काम

ChatGPT Down: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial intelligence) का इस्तेमाल...

ChatGPT: चैटजीपीटी जब से दुनिया में पेश हुआ है, तभी से इसने सभी को प्रभावित किया है। ChatGPT का तेजी से विस्तार हो रहा है। ऐसे में तकनीक की दुनिया में तहलका मचाने के बाद अब ChatGPT ने भारत के देसी सोशल मीडिया माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू (KOO) पर एंट्री ले ली है। जी हां, KOO दुनिया का पहला ऐसा सोशल मीडिया ऐप बन गया है, जहां पर अब ChatGPT का इस्तेमाल होगा।

Koo यूजर्स के लिए खुशखबरी

Koo ने अपने ऐप पर ChatGPT का फीचर जारी कर दिया है। Koo ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि यूजर्स को ChatGPT के जरिए पोस्ट करने में और उसे ड्राफ्ट करने का फीचर शुरू किया गया है। आगे बताया गया है कि इसे फिलहाल वेरिफाइड यूजर्स के लिए जारी किया गया है। आने वाले कुछ समय में इसे सभी यूजर्स के लिए स्टार्ट कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: इस दिन से शुरू होगी OPPO FIND N2 FLIP फोल्डेबल स्मार्टफोन की पहली सेल, इन फीचर्स से लैस है फोन

क्रिएटर्स को मिलेगा ये बड़ा फायदा

Koo ऐप में ChatGPT के जुड़ने से क्रिएटर्स को काफी फायदा होगा। इस फीचर का फायदा लेकर यूजर्स अपनी पोस्ट को पहले से बेहतर तरीके से तैयार कर पाएंगे। ChatGPT की आर्टिफिशियल इंटेलीजेंट (AI) का इस्तेमाल कर पाएंगे। बताया जा रहा है कि इस फीचर की मदद से यूजर्स किसी खास खबर को ढूंढना, किसी मशहूर व्यक्ति की कुछ लोकप्रिया पंक्तियों को लेना और ड्रॉफ्ट में किसी स्पेशल समय पर पोस्ट लिखने के लिए कहना। साथ ही कू ऐप पर वॉयस कमांड के जरिए भी इसका फायदा लिया जा सकता है। इस तरह से जो भी पोस्ट बनेगी, वो सबसे अलग और स्पेशल होगी।

को-फाउंडर बोले- इंटेलीजेंट तरीके से पोस्ट तैयार कर पाएंगे

उधर, Koo ऐप के को-फाउंडर मयंक बिदावतका ने कहा है कि कू ऐप किसी भी नए अपडेट को लाने में सभी ऐप्स से आगे है। उन्होंने कहा कि हम ऐप के सभी क्रिएटर्स की अभिव्यक्ति को व्यकत करने और उनके लिए एक अलग प्लेटफॉर्म बनाने का काम कर रहे हैं।

कू ऐप हमेशा से अपने यूजर्स के लिए कंटेंट बनाने की प्रक्रिया को आसान करने के लिए नए तरीको को खोजता रहता है। ऐसे में ChatGPT के जरिए अब यूजर्स पहले से बढ़िया और इंटेलीजेंट तरीके से पोस्ट को तैयार कर पाएंगे। मयंक बिदावतका ने आगे कि कहा कि Koo दुनिया का पहला ऐसा ऐप है, जिसने ChatGPT के टूल को जोड़ा है। ऐसे में हम उम्मीद करते हैं कि इस टूल की मदद से यूजर्स अधिक से अधिक फायदा ले पाएंगे।

Koo ने पेश किया नया फीचर

मालूम हो कि Koo ने अपने यूजर्स के लिए सेल्फ वेरिफिकेशन का फीचर स्टार्ट किया है। इसके जरिए सिर्फ 10 सेंकंड में सरकारी पहचान पत्र की सहायता से अपना अकाउंट वेरिफाई किया जा सकता है। Koo पर ये सर्विस पूरी तरह से मुफ्त है।

ये भी पढ़ें: BIG DISCOUNT: इन स्मार्टफोन पर मिल रही भारी छूट, 11 हजार रुपए से कम कीमत पर खरीदने का सुनहरा मौका

 

 

 

 

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories