Home टेक अब बारिश में बेफ्रिक होकर घूमिए! ये Dryer Machine सिर्फ 15 मिनट...

अब बारिश में बेफ्रिक होकर घूमिए! ये Dryer Machine सिर्फ 15 मिनट में सूखा देगी गीले कपड़े, चौंका सकती है इसकी कीमत

0
Dryer Machine
Dryer Machine

Dryer Machine: बारिश के मौसम में अक्सर लोगों को एक परेशानी खूब सताती है और वो है बारिश के दौरान कपड़ों का गीला हो जाना। मॉनसून की बारिश का कुछ भी पता नहीं होता है। ऐसे में अचानक आई बारिश लोगों को भीगोने के साथ ही उन्हें परेशान भी कर देती है। अगर आप भी कभी इस तरह की समस्या से दो-चार हुए हैं तो आपको आज एक कमाल की जानकारी (Dryer Machine) मिलने वाली है।

बड़े काम की है ये Dryer Machine

बारिश के मौसम में गीले हुए कपड़ों को फटाफट सूखाने के लिए हम एक खास डिवाइस की जानकारी लेकर आए हैं। इस डिवाइस का नाम है पोर्टेबल ड्रायर, जी हां, पोर्टेबल ड्रायर वॉशिंग मशीन के ड्रायर से काफी अलग होता है। ऐसे में ये गीले हुए कपड़ों को जल्दी सूखाने का काम करता है। जानिए क्या है इसकी पूरी जानकारी।

काउंटरटॉप टम्बल ड्रायर को लेकर दावा

दरअसल मोरस जीरो नाम से आने वाला ये पोर्टेबल ड्रायर दावा करता है कि ये 15 मिनट के अंदर ही गीले कपड़ों को सूखा सकता है। बता दें कि इस पोर्टेबल ड्रायर में वैक्यूम प्लस डिहाइड्रेशन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही ये वर्ल्ड का पहला काउंटरटॉप टम्बल ड्रायर होने का भी दावा करता है।

इस तकनीक पर चलता है ये

इसकी तकनीक की बात करें तो इसमें एक हार्ड कोर पावर के साथ ऐसी क्षमता दी गई है, जो कि एयर के प्रेशर को कम करके पानी के स्तर को तेजी से सोखती है और कपड़ों को जल्दी सूखाने का काम करती है।

एनर्जी एफिशिएंट भी है ये डिवाइस

इस काउंटरटॉप टम्बल ड्रायर पोर्टेबल ड्रायर से बारिश में भीगे हुए कपड़ों को सिर्फ 15 मिनट में पूरा सूखाया जा सकता है और साथ ही एकदम फ्रेश किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल बिजली का भी अधिक खर्च नहीं करता है। कंपनी का दावा है कि ये 40 फीसदी तक बिजली की बचत करता है। इसका मतलब है कि ये डिवाइस एनर्जी एफिशिएंट भी है। मोरस जीरो ने इसको अधिक से अधिक बेचने के लिए अपना टारगेट 10 गुना बढ़ा दिया है। वहीं, इसकी कीमत की बात करें तो इसे 25000 रुपये में प्री-ऑर्डर के लिए रखा गया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version