Home टेक अब बिना बिजली के खूब चलाएं ये फ्रिज नहीं आता कोई बिल,...

अब बिना बिजली के खूब चलाएं ये फ्रिज नहीं आता कोई बिल, फीचर्स खरीदनें को कर देंगे मजबूर

0

Solar Fridge: अगर आपके एरिया में ज्यादा बिजली की कटौती या मंहगी बिजली होने के चलते बिल ज्यादा आता है तो आपको आज हम सोलर फ्रिज के बारे में बताने वाले हैं। क्योंकि गर्मियों ने भी दस्तक दे दी है और इस सोलर फ्रीज को बिजली की जरूरत नहीं है। गर्मियों में वोल्टेज कम होने के कारण फ्रिज पर गलत प्रभाव पड़ता है और फ्रिज के जल्दी खराब होने की संभावना भी बढ़ जाती है। ऐसे इलाकों के लिए सोलर फ्रिज काफी फायदेमंद साबित होता है। चलिए जानते हैं सोलर फ्रिज के बारे में सभी जानकारियां।

Haier Solar Refrigerator की कीमत

Haier कंपनी का यह सोलर रेफ्रिजरेटर को White Solar Driven Refrigeration के नाम से उपलब्ध है। इसे IndiaMart से ऑर्डर बुक कर मंगाया जा सकता है। इसकी सोलर रेफ्रिजरेटर की कीमत 1.71 लाख रुपये है। यह सोलर फ्रिज बिना बिजली के चलता है और इसमें इलेक्ट्रिसिटी पावर सोलर पैनल की जरिए भेजी जाती है। इसकी पूरी कैपसिटी 500 लीटर की है और इस सोलर फ्रिज को हाई करंट की जरूरत नहीं होती है, ये सिर्फ 220 से 240वॉट बिजली पर काम करना शुरू कर देता है। इसे खरीदने के लिए आपको IndiaMart की वेबसिट पर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करना होगा।

Haier Solar Refrigerator की सभी जानकारियां

Haier के सोलर रेफ्रिजरेटर कॉमर्शियल यूज को ध्यान में रखते हुए IndiaMart से मंगाया जा सकता है। इसका टेम्परेचर 2 से 8 डिग्री के बीच है और इसे व्हाइट कलर ऑप्शन में बुक कर सकते हैं। इसमें किसी भी चीज को एक बार फ्रीज करके 11 घंटे तक ठंडा रखा जा सकता है। इसको इलेक्ट्रिसिटी सीधे सोलर पैनल से ही मिलती है। इस फ्रीज को किसी भी प्रकार की मेंटीनेंस की जरूरत नहीं होती है। इस सोलर फ्रिज में टेंपरेचर को देखने के लिए एक डिजिटल डिस्प्ले भी दिया गया है। इसे स्टेनलेस स्टील से बनाया गया है। ऐसे में यह सोलर रेफ्रिजरेटर आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।

ये भी पढ़ें: TWITTER को टक्कर देने आ रहा META का यह नया ऐप, ELON MUSK की बढ़ सकती हैं धड़कनें

Exit mobile version