New Feature on Tinder: आपने Tinder डेटिंग ऐप के बारे में सुना होगा और अगर नहीं सुना है, तो हम आपको बता देते हैं कि यह एक डेटिंग ऐप्लिकेशन है। इसका इस्तेमाल यूजर्स लाइफ और डेटिंग पार्टनर ढ़ूढने के लिए करते हैं। लेकिन इस ऐप में अब एक नया वीडियो सेल्फी या फोटो वेरिफिकेशन सिक्योरिटी फीचर जुड़ गया है और इसका इस्तेमाल यूजर्स की पहचान साबित करने के लिए किया जाएगा। इससे पता लग सकेगा कि मेंबर असली है या नकली। तो आइए इस नए फीचर के बारे में सभी जानकारियों को जानते हैं।
ये भी पढ़ें- Flipkart Sale: 44000 रुपये वाले Google Pixel 6a स्मार्टफोन को 1749 रुपये में खरीदने का धाकड़ ऑफर, अभी खरीदें
कैसे होगा इस फीचर का इस्तेमाल
Tinder ऐप में रोल-आउट किए गए नए वीडियो सेल्फी फीचर के जरिए यूजर के अकाउंट में अन्य यूजर को प्रोफाइल देखने पर ज्यादा सिक्योरिटी मिलेगी। इसमें अपनी प्रोफाइल को वेरिफाइ करने के लिए मेंबर को टिंडर-मैच के लिए वीडियो सेल्फी को जोड़ना होगा।
ग्लोबली रोल-आउट किया जा चुका है नया फीचर
Tinder ऐप पर वीडियो सेल्फी वेरिफिकेशन प्रोसेस ग्लोबली लेवल पर शुरू किया चुका है और फोटो वेरीफाइड मेंबर्स से मैसेज मिलने वाला फीचर भी आने वाले महीनों में शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा सभी मेंबर वीडियो सेल्फी फीचर को मैसेज सेटिंग में जाकर चुन सकते हैं कि, उन्हें मैसेज करने वाला मेंबर वेरीफाइड होना चाहिए या नहीं।
ये होगा मेंबर को फायदा
इस नए फीचर का इस्तेमाल मेंबर्स की सेफ्टी को बढ़ाने के लिए किया गया है। इसके जरिए यूजर आसानी से यह पता लगा सकते हैं कि जिस मेंबर से वो चैट कर रहे हैं वो वेरिफाइय यूजर है या फेक यूजर है। अगर 18 से 25 साल के मेंबर इस फोटो वेरिफिकेशन फीचर का इस्तेमाल करेंगे तो उन्हें परफेक्ट मैच मिलने के चांस 10 प्रतिशत ज्यादा बढ़ जाएंगे। अगर जो मेंबर नए हैं और टिंडर को जॉइन करना चाहते हैं तो उन्हें प्रोफाइल बनाते वक्त इस फोटो वेरिफिकेशन को जरूर करवाना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें: BIS CARE ऐप लाखों का चूना लगने से ऐसे बचाता है, असली और नकली Gold की करता है पहचान