Pincode App: वॉलमार्ट के स्वामित्व वाले डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म PhonePe ने अब अपना एक नया ऐप Pincode लॉन्च कर दिया है। इस ऐप का इस्तेमाल दवाई, खाने पीने की चीजें और ग्रॉसरी का सामान खरीदने के लिए किया जाएगा। यह ऐप फिलहाल बेंगलुरु शहर में ही शुरू किया गया है और जल्द ही ये पूरे देश में अपनी सर्विस देने लगेगा। बता दें Pincode ऐप ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स प्लेटफॉर्म (ONDC) पर बेस्ड है और ONDC भारतीय सरकार की एक योजना है जिसके तहत डिजिटली तरिके से वस्तुओं और सेवाओं का आदान-प्रदान किया जा सकता है। तो आइए जानते हैं इस ऐप के बारे में सभी जानकारियां।
लोग ये समान मंगा सकेंगे Pincode ऐप के जरिए
Pincode ऐप से लोग दवाई से लेकर खाने पीने की चीजें, होम डेकोर, ग्रॉसरी और इलेक्ट्रॉनिक्स सामान तक घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं। जो भी रिटेलर्स ONDC पर रजिस्टर्ड हैं वो इस ऐप से जुड़ कर लोगों के लिए डिजिटल सर्विस दे सकते हैं।
कब होगा अन्य शहरो में लॉन्च
कंपनी के मुताबिक जब ऐप के रोजाना 10000 ट्रांजैक्शन होने लगेंगे तब ही इसे दूसरे शहरों में लॉन्च किया जाएगा और इतनी ट्रांसेक्शन से पहले यह सर्विस सिर्फ बेंगलुरु शहर में ही शुरू की जाएगी। इसके अलावा कंपनी का लक्ष्य दिसंबर 2023 तक हर दिन 1 लाख ऑर्डर लेने का है।
कंपनी का ये है कहना
Pincode को लेकर PhonePe के फाउंडर और CEO समीर निगम का कहना है कि, “ONDC एक नए हाइपरलोकल ई-कॉमर्स बिजनेस मॉडल के विकास को काफी ज्यादा बढ़ावा दे सकता है। इससे स्थानीय खरीदारों और विक्रेताओं के साथ ही लास्ट माइल लॉजिस्टिक्स और इन्वेंट्री मैनेजमेंट प्लेयर्स जैसे अन्य इकोसिस्टम प्रतिभागियों को काफी ज्यादा फायदा होगा।” समीर निगम ने आगे कहा कि, “Pincode को ONDC नेटवर्क के लिए तैयार किया गया है। ये विकास के लिए नए अवसर भी पैदा करता है और बड़े पैमाने पर नवीनीकरण को बढ़ावा भी देता है।
ये भी पढ़ें: यमराज को रास्ते में ही रोक देगा Mahindra XUV 700 का ये खास फीचर्स! कार चलाते हुए अब चाहकर भी नहीं सो सकेंगे