Home टेक OMG हो जाएं सावधान! अब आपका पासवर्ड बता सकता है AI, बचना...

OMG हो जाएं सावधान! अब आपका पासवर्ड बता सकता है AI, बचना है तो इन बातों का रखें ध्यान

0

ChatGPT Password Crack: पिछले साल नवंबर के महीने में OpenAI ने अपने Chatbot टूल ChatGPT को लॉन्च किया था और इसने दुनियाभर में काफी तेजी अपनी लोकप्रियता हासिल की थी। इसके जरिए से लोग सटीक और कम समय में बेहतर तरिके से काम कर पाते हैं। इसके अलावा इस AI टूल के काफी फायदे भी हैं तो दूसरी तरफ इसके कई नुकसान भी हैं। इसके एक नुकसान को लेकर स्टडी की गई है जिसमें पता लगा है कि आम तौर इस्तेमाल किये जाने वाले पासवर्ड को AI बहुत आसानी से मिनटों में क्रैक कर सकता है।

ये भी पढ़ें: 200MP कैमरे और धाकड़ बैटरी से दुश्मनों को छकाने आ रही Realme 11 series, रील बनाने वाली लड़कियों की आएगी मौज

Password को लेकर की गई स्टड़ी

हाल ही में Home Security Heroes के द्वारा की गई एक स्टडी में सामने आया है कि आम तौर पर (कॉमनली) इस्तेमाल किये जाने वाले 50 प्रतिशत से ज्यादा पासवर्ड एक मिनट से भी कम समय में ChatGPT के द्वारा आसानी से क्रैक किए जा सकते हैं। इस स्टडी में एक PassGAN नाम के AI पासवर्ड का इस्तेमाल किया गया था जिसमें 15680000 पासवर्ड को टेस्ट किया गया था।

ये पासवर्ड क्रैक किए जा सकते हैं जल्दी

इस रिसर्च में पाया गया कि लगभग 51 प्रतिशत कॉमन पासवर्ड एक मिनट से भी कम समय में क्रैक किए जा सकता हैं। वहीं 65 प्रतिशत पासवर्ड को खोलने में में करीब एक घंटे से कम का समय लगा सकता है। इसके अलावा इस स्टडी में यह भी सामने आया है कि 81 प्रतिशत पासवर्ड को केवल एक महीने के अदंर ही क्रैक किया जा सकता है। उदाहरण के तौर पर लोगों का नॉर्मली पासवर्ड डेट DOB, Phone Number या एनिवर्सरी डेट जैसे की वर्ड से मिलकर बना होता है। जिन पासवर्ड को केवल नंबर का इस्तेमाल करके बनाया गया था और उन्हें क्रैक करने सिर्फ 10 महीने का समय लगा।

इन Password को खोलना होता है मुश्किल

इनके अलावा जो पासवर्ड कैरेक्टर्स और सिंबल के कॉम्बिनेशन से मिलकर बने होते हैं या जिनकी लेंथ ज्यादा होती है तो ऐसे पासवर्ड को क्रैक करने में काफी समय लग सकता है। AI आपके पासवर्ड को आसानी तब ही क्रेक कर सकता है जब आपके द्वारा आसानी से सोचे जा सकने वाले और कम कैरेक्टर्स वाले पासवर्ड को सेट किया गया हो। स्टडी में यह भी कहा गया है कि 18 या इससे ज्यादा कैरेक्टर्स वाले पासवर्ड्स को ChatGPT आसानी से क्रैक नहीं कर सकता है। यानी ऐसे पासवर्ड को खोलने में ChatGPT को करोड़ों साल का समय लग जाएगा और सिंबल, अपर और लोवर केस लेटर्स और नंबर से बनाए गए पासवर्ड ज्यादा सेफ माने गए हैं।

Exit mobile version