Home टेक नहीं पछताना तो खरीदने से पहले OnePlus 10 Pro 5G और iQOO...

नहीं पछताना तो खरीदने से पहले OnePlus 10 Pro 5G और iQOO 11 5G फोन के ये बड़े अंतर जरुर जान लें

OnePlus 10 Pro 5G vs iQOO 11 5G दोनों ही फोन्स प्रीमियम फोन्स हैं, जिनके अंतर आप जान सकते हैं। इससे आपका कंफ्यूजन दूर हो जाएगा।

0
oneplus
oneplus

OnePlus 10 Pro 5G vs iQOO 11 5G: अगर आप किसी स्मार्ट फोन को खरीदने की सोच रहे हैं और चाहते हैं कि, आपको अच्छे फीचर्स के साथ रेंज भी आपके बजट में मिले। ऐसे में आज हम आपके लिए दो ऐसे जबरदस्त स्मार्टफोन्स लेकर आए हैं। जिनके बारे में जानने के बाद आपका सारा कंफ्यूजन भी दूर होगा और आप अच्छा फोन भी खरीद सकेंगे। आज हम आपको OnePlus 10 Pro 5G और iQOO 11 5G जैसे प्रीमियम स्मार्टफोन्स की कंपेरिजन के बारे में बताने जा रहे हैं। ये दोनों फोन्स टेक मार्केट में यूजर्स की पहली पसंद बने हुए है। OnePlus और iQOO दोनों ही चीनी कंपनियां है लेकिन अपने जबरदस्त फीचर्स से यूजर्स के दिलों पर खूब राज करती है। इन दोनों फोन्स में कैमरे से लेकर प्रोसेसर तक सबकुछ जबरदस्त मिलता है। चलिए आपको इन दोनों के अंतरों के बारे में बताते हैं।

OnePlus 10 Pro 5G और iQOO 11 5G के अंतर

फीचरOnePlus 10 Pro 5G iQOO 11 5G
कीमत66999 कीमत61999 कीमत
स्टोरेज8 GB RAM और 128 GB ROM8 GB RAM और 256 GB ROM
डिस्प्ले17.02 cm (6.7 inch) Display17.22 cm (6.78 inch) Full HD+ Display
कैमरा48MP Rear Camera50MP, 50MP , 8MP , 13MP ,16MP Front Camera
बैटरी5000 mAh Battery5000 mAh Battery
प्रोसेसरSnapdragon® 8 Gen 1Snapdragon® 8 Gen 2 Mobile Platform Processor
सिमDual SimDual Sim
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 12Android Q 13

OnePlus 10 Pro 5G और iQOO 11 5G दोनों ही फोन्स काफी जबरदस्त फोन्स हैं, जिनके अंतर आप देख सकते हैं। इसके साथ ही अपने बजट के हिसाब से खरीद भी सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version