Friday, November 22, 2024
HomeटेकOnePlus के इस 5G जबरा कैमरे वाले फोन पर मिल रहा...

OnePlus के इस 5G जबरा कैमरे वाले फोन पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, सस्ते में खरीदने की मची लूट

Date:

Related stories

Amazon Great Indian Festival 2024 का धमाकेदार आगाज कल, Earbuds से लेकर स्मार्टफोन तक, यहां चेक करें टॉप डील

Amazon Great Indian Festival 2024: देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों की चर्चित ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट और ई-कॉमर्स कंपनियों में से Amazon पर आगामी कल यानी 26 सितंबर से Great Indian Festival Sale 2024 की शुरुआत हो रही है।

OnePlus 10R: OnePlus 9R का सक्सेसर और कंपनी के सभी स्मार्टफोन से अलग दिखने वाला OnePlus 10R 5G स्मार्टफोन Amazon पर 15% छूट के साथ मिल रहा है। इस स्मार्टफोन का लुक काफी यूनीक है। कंपनी के मुताबिक इस स्मार्टफोन में कुछ अलग प्रकार के हार्डवेयर का इस्तेमाल किया है जिसमें 10R 5G दो अलग अलग मॉडल्स 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 5,000mAh की बैटरी कंपनी ने लगाई है। तो चलिए देखते हैं इस स्मार्टफोन की सभी तरह की जानकारियों के बारे में।

ये भी पढ़ें: REALME 10 PRO और REALME 10 PRO PLUS में से कौन-सा फोन है आपके लिए बेस्ट, एक क्लिक में जानें

OnePlus 10R की स्पेसिफिकेशन

DISPLAY 6.7 inches Fluid AMOLED, 1B colors, 120Hz, HDR10+
Processor Mediatek Dimensity 8100-Max (5 nm)
OS OS Android 12, upgradable to Android 13, OxygenOS 13
MEMORY Memory Card slot No
Internal 8GB RAM+128 GBROM, 12GB RAM + 256GB ROM
UFS 3.1
MAIN CAMERA 50 MP, f/1.8, 24mm (wide)
8 MP, f/2.2, 15mm, 120˚ (ultrawide)
2 MP, f/2.4, (macro)
SELFIE CAMERA Single 16 MP, f/2.4, 26mm (wide)
BATTERY Li-Po 5000 mAh, non-removable
Charging 80W wired, 1-100% in 32 min (advertised)

OnePlus 10R की कीमत

Amazon पर OnePlus 10R 5G मॉडले के 8GB Ram + 128GB Rom और 12GB Ram + 256GB Rom वाले 2 वेरिएंट बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। वहीं इसके 8GB Ram + 128GB Rom स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 32999 रुपये है। इसके अलावा 12GB Ram + 256GB Rom वाला वेरिएंट 36999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। ये दोनो स्मार्टफोन 80W सुपरवोक चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं।

OnePlus 10R का डिजायन है यूनिक

OnePlus 10R 5G का डिजाइन आजकल के स्मार्टफोन्स से काफी मिलता झुलता है। इस फोन के कॉर्नर शार्प हैं। यूनिक सा दिखने वाला यह स्मार्टफोन कंपनी के दूसरे वेरिएंट से अलग दिखता है। कंपनी ने 2015 में OnePlus X ऐसे ही डिजायन वाला स्मार्टफोन बनाया था। कंपनी के सभी स्मार्टफोन से बिल्कुल अलग था था।

OnePlus 10R की अन्य जानकारियां

वनप्‍लस का 10R 5G में पॉलीकार्बोनेट फ्रेम और बैक पैनल लगकर आता है। कंपनी ने 10 सीरीज में वायरलेस चार्जिंग नहीं दी है। फोन किसी भी तरह की आईपी रेटिंग के साथ नहीं आता है। इस स्मार्टफोन का वजन भी 186 ग्राम है। यह काफी लाइटवेट मिड प्रीमियम रेंज वाला स्मार्टफोन है। OnePlus 10R का बैक पैनल में मैटे फिनिश वाला है, वहीं इसके बाएं तरफ के हाफ पार्ट में पिनस्ट्राइप पैटर्न कंपनी ने दिया गया है। इसकी डिस्प्ले में Corning Gorilla Glass 5 कंपनी ने लगाया है। ये ऑफर सीमित समय के लिए है।

ये भी पढ़े: 4 सेकंड में 40KM की स्पीड पर तूफानी रफ्तार से ऑटो मार्केट में खलबली मचाने आ गया PRIMUS ELECTRIC SCOOTER देख OLA को लगी मिर्च!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories