Monday, December 23, 2024
HomeटेकAmzon पर OnePlus का 10T 5G मिल रहा है 20000 रूपये कम...

Amzon पर OnePlus का 10T 5G मिल रहा है 20000 रूपये कम कीमत पर, इस तरह उठाएं ऑफर का लाभ

Date:

Related stories

OnePlus 10T 5G: अपने दमदार स्मार्टफोन के नाम से जानी जाने वाली कंपनी OnePlus अपने 11 5G स्मार्टफोन को जल्द ही भारत में लॉन्च करने वाली है, लेकिन इसके आने से पहले ही Amazon पर OnePlus के इससे पहले वाले 10 सीरिज के मॉडल पर 10T 5G पर काफी अच्छा खासा डिस्काउंट मिल रहा है। आप इस 10T 5G मॉडल को 20000 रूपये की कीमत पर खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें: DSLR को टक्कर देने वाले बेहतरीन कैमरे के साथ लॉन्च हुआ VIVO S16 PRO, पावरफुल PROCESSOR देख तुरंत खरीद लेंगे

10T 5G की खासियत

इस 10T 5G स्मार्टफोन में दमदार स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है, यह एक फ्लैगशिप प्रोसेसर है। इस स्मार्टफोन की खास बात यह है की इस फोन की बैटरी चार्ज कने के लिए इसमें 150W का SUPERVOOC Endurance एडिशन वायर चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। जो इस फोन की बैट्री को कुछ ही समय में चार्ज कर सकता है। साथ ही यह फोन 8Gb रैम से लेकर 16GB रैम और 128GB से 256GB स्टोरेज ऑपशन के साथ बिक्री के लिए मौजूद है। तो चलिए देखते हैं इस स्मार्ट फोन के खास फिचर्स और इस पर मिलने वाले ऑफर के बारे में।

10T 5G के खास फीचर्स

Processor Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 (4 nm)
Display Fluid AMOLED, 1B colors, 120Hz, HDR10+
Battery Li-Po 4800 mAh, non-removable
Battery Support 150W wired (125W for 110V sockets)
MAIN CAMERA 50 MP, f/1.8, 24mm (wide)
8 MP, f/2.2, 120˚ (ultrawide)
2 MP, f/2.4 (macro)
Selfie CAMERA 16 MP, f/2.4, 24mm (wide)
Ram & Storage 128GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM, 256GB 16GB RAM
UFS 3.1
Network 5G, 4G, 3G, 2G
Launch 06 August 2022

Sensor
Fingerprint (under display, optical), accelerometer, gyro, proximity, compass, color spectrum

 

इस तरह खरीदें 10T 5G 20000 रूपये सस्ता

अमेजन पर इस 10T 5G स्मार्टफोन के सभी प्रकार के 8-12GB Ram और 128-256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट्स पर इसकी असल कीमत से करीब 5000 हजार रूपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। इस एक्सचेंज ऑफर जरिये आपको इस स्मार्टफोन पर करीब 15200 रुपय तक का डिस्काउंट भी मिल जाएगा। जिसके जरिये से आप अपने किसी अन्य स्मार्टफोन को एक्सचेंज करते हैं तो आपको इसके बेस वेरिएंट पर मिलने वाला 5 हजार ऑफ का डिस्काउंट साथ ही इसकी कीमत पर 44999 में से एक्सचेंज ऑफर पर मिलने वाला 15200 कम होने के बाद आपको यह स्मार्टफोन लगभग 20000 रुपय सस्ता मिलेगा। यही गणना इस मॉडल के सभी वेरिएंट पर भी होगी। ये ऑफर सीमित समय के लिए है।

ये भी पढ़े: NOTHING PHONE 1 पर FLIPKART दे रहा 27% की छूट, खरीदने के लिए टूट पड़े लोग

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories