OnePlus 11 Jupiter Rock Edition: टेक कंपनी OnePlus आने वाली 29 मार्च को दोपहर 1:30 बजे अपना OnePlus 11 Jupiter Rock edition (वनप्लस 11 जुपिटर रॉक एडिशन) वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। इस फोन का सभी स्पेसिफिकेशन OnePlus 11 की तरह ही हो सकते हैं, लेकिन इसके कॉस्मेटिक और कलर में बदलाव कर इसे लॉन्च किया जाएगा। इस फोन का बिल्ड मटीरियल भी नया होगा और यह एक लिमिटेड एडिशन वाला स्मार्टफोन हो सकता है। इस फोन के लॉन्च को लेकर कंपनी ने इसकी जानकारी भी दे दी है। तो आइए जानते हैं कि क्या कुछ खास होने वाला है OnePlus 11 Jupiter Rock edition स्मार्टफोन में।
ये भी पढ़ें: फीचर्स से नहीं बल्कि सिम से खलबली मचाएगी iPhone 15 Series! देखते ही कहेंग-OMG
OnePlus 11 Jupiter Rock Edition
कुछ समय पहले इस फोन की लाइव इमेज लीक हुई थी जिसमें इस स्मार्टफोन की बैक को क्रीम कलर में दिखाया गया था। वनप्लस कंपनी का कहना है कि “OnePlus 11 Jupiter Rock edition मौजूदा OnePlus 11 से बिल्कुल अलग होगा।” उन्होंने आगे कहा कि “ये फोन निश्चित समय के लिए ही लॉन्च किया जाएगा।” बता दें कि इस फोन को नए बिल्ड मटेरियल के साथ लॉन्च किया जाएगा और यह नए क्रीम कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा।
OnePlus 11 की टेक्निकल स्पेसिफिकेशन
OnePlus 11 में QHD+ रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ डॉल्बी विजन सपोर्ट करने वाली E4 AMOLED LTPO 3.0 डिस्प्ले दी गई है। इसमें Snapdragon 8 gen 2 चिपसेट दिया गया है। फोटो और वीडियोग्राफी के लिए इसमें 50MP का प्राइमरी, 48MP अल्ट्रावाइड और 32MP के 2x टेलीफोटो कैमरे वाला ट्रिपल कैम सेटअप दिया गया है के साथ में सेल्फी के लिए एक 16MP का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है और इसे चार्ज करने के लिए 100W का चार्जिंग सपोर्ट भी इसमें दिया गया है।
ये भी पढ़ें: एक बार चार्ज करने पर 2 महीने तक चलती है इस फोन की बैटरी! मिलते हैं ये खास फीचर्स