Saturday, November 23, 2024
HomeटेकSamsung के Galaxy A54 और A34 के आगे फीका पड़ जाएगा OnePlus...

Samsung के Galaxy A54 और A34 के आगे फीका पड़ जाएगा OnePlus 11R स्मार्टफोन! यहां जानिए गजब के स्पेसिफिकेशन

Date:

Related stories

Samsung: इंडिया में साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग के स्मार्टफोन की अच्छी-खासी बिक्री होती है। यही वजह है कि Samsung अपने तगड़े स्मार्टफोन को लगातार भारतीय टेक मार्केट में पेश करता रहता है। इसी कड़ी में सैमसंग जल्द ही अपने दो नए दमदार फोन्स को लॉन्च करने वाला है। आपको बता दें कि कंपनी ने हाल ही में अपनी गैलेक्सी सीरीज में एस23 मॉडल को बाजार में उतारा था। इस फोन को भारतीय बाजार में काफी पसंद किया गया है।

Samsung ला रहा है गजब के स्मार्टफोन

ऐसे में सैमसंग के Galaxy A54 और Galaxy A34 को कई एडवांस फीचर्स के साथ उतारा जाएगा। बताया जा रहा है कि ये दोनों ही फोन्स मिड रेंज सीरीज के तहत लॉन्च किए जाएंगे। खबरों के मुताबिक, ये दोनों ही फोन 5G को सपोर्ट करेंगे, इन्हें 16 मार्च को पेश किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: IPHONE 15 का इंतजार कर रहे यूजर्स को लगा तगड़ा झटका, नहीं मिलेंगे ये खास फीचर

Samsung Galaxy A54 5G

Samsung Galaxy A54 5G में 6.4 इंच की सुपर अमोल्ड स्क्रीन दी जा सकती है। इस फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया जाएगा। इसमें Samsung Exynos 1330 प्रोसेसर दिया जा सकता है। साथ ही इसमें 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज मिल सकती है। इसके कैमरे की बात करें तो इसके रियर पैनल में 50एमपी का मैन कैमरे के साथ ट्रिपल कैमरा सैटअप दिया जा सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए 32एमपी का कैमरा मिल सकता है। ये फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आने की संभावना है। साथ ही एंड्राइड 13 का सपोर्ट दिया जा सकता है।

मॉडल Samsung Galaxy A54
प्रोसेसर Exynos 1330
डिस्प्ले साइज 6.4 इंच
रियर कैमरा 50 MP + 12 MP + 5 MP
फ्रंट कैमरा 32MP
बैटरी 5000mah

Samsung Galaxy A34 5G

सैमसंग के इस फोन में 6.6 इंच की सुपर अमोल्ड डिस्प्ले दी जा सकती है। फोन में 5000mAh की बैटरी के साथ एंड्राइड 13 का सपोर्ट दिया जा सकता है। इसमें MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इस फोन में रियर साइड में ट्रिपल कैमरा सैटअप और पीछे की तरफ 13MP का कैमरा दिया जा सकता है। बताया जा रहा है कि इन दोनों ही स्मार्टफोन की कीमत 30 से 40 हजार के बीच हो सकती है।

मॉडल Samsung Galaxy A34
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 1080
डिस्प्ले साइज 6.6 इंच
रियर कैमरा 48 MP + 8 MP + 5 MP
फ्रंट कैमरा 13MP
बैटरी 5000mah

ये भी पढ़ें: Housing Loan: अब घर खरीदना हुआ और भी आसान, इन 5 बैंकों में होम लोन पर महिलाओं को मिल रही भारी छूट

 

 

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories