Home टेक OnePlus 13 vs OnePlus 12: वनप्लस 13 का प्रोसेसर और कैमरा पिछले...

OnePlus 13 vs OnePlus 12: वनप्लस 13 का प्रोसेसर और कैमरा पिछले मॉडल 12 से कितना खास होगा? यहां जानें डिटेल

OnePlus 13 vs OnePlus 12: चाइनीज फोन कंपनी जल्द ही वनप्लस 13 को पेश कर सकती है। नए फोन और वनप्लस 12 में क्या अंतर हो सकता है। इस खबर में जानिए दोनों की डिटेल।

0
OnePlus 13 vs OnePlus 12

OnePlus 13 vs OnePlus 12: चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस भारतीय बाजार में काफी मशहूर है। बहुत सारे लोग वनप्लस के स्मार्टफोन को पसंद करते हैं। वनप्लस इन दिनों अपने अपकमिंग फोन 13 (OnePlus 13) को लेकर ट्रेंड में बना हुआ है। वनप्लस के इस प्रीमियम फोन का इंतजार काफी लंबे से किया जा रहा है।

ऐसे में आखिरकार कंपनी ने अपनी आधिकारिक साइट पर वनप्लस 13 को प्रदर्शित कर दिया है। ऐसे में अभी काफी लोग जानना चाहते हैं कि वनप्लस 13 अपने पुराने मॉडल वनप्लस 12 (OnePlus 13 vs OnePlus 12) से कितना अलग होगा। नीचे जानिए दोनों के प्रोसेसर और कैमरे में क्या अंतर हो सकता है।

OnePlus 13 vs OnePlus 12 के प्रोसेसर में अंतर

वनप्लस 13 फोन में काफी दमदार प्रोसेसर मिल सकता है। खबरों में बताया जा रहा है कि इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसमें 4.32 GHz क्लॉक स्पीड मिलने की संभावना है। दावा किया जा रहा है कि इस फोन का प्रोसेसर कंपनी का अब तक का सबसे फास्ट चिपसेट वाला होगा। ऐसे में इसकी क्षमता भी शानदार होगी। फोन में मल्टीटास्किंग आसानी से की जा सकेगी।
दूसरी तरफ, वनप्लस 12 फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर आता है। आपको बता दें कि फिलहाल यह चिप पुरानी हो गई है। इस वजह से इसकी परफॉर्मेस भी कम हो गई है। इसमें 3.3 GHz की क्लॉक स्पीड मिलती है। ऐसे में वनप्लस 13 और वनप्लस 12 (OnePlus 13 vs OnePlus 12) में से वनप्लस 13 का प्रोसेसर बेहतर होने की संभावना है।

OnePlus 13 vs OnePlus 12 के कैमरे में फर्क

अपकमिंग वनप्लस 13 के कैमरे को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। फोन के पीछे की तरफ 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा और 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है। साथ में 32MP का सेल्फी कैमरा आ सकता है।
वहीं, वनप्लस 12 फोन में 50MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा आता है। इसमें 48MP का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा और 64MP का पेरिस्कोप कैमरा मिलता है। साथ ही 32MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा मौजूद है। वनप्लस 13 और वनप्लस 12 (OnePlus 13 vs OnePlus 12) में से वनप्लस 13 का कैमरा बेहतर होने की उम्मीद है।

OnePlus 13 और OnePlus 12 के मुख्य स्पेक्स

फ्लैगशिप फोन वनप्लस 13 में 6.82 इंच की अमोलेड डिस्प्ले के साथ 120HZ की रिफ्रेश रेट दी जा सकती है। इस अपकमिंग फोन में एंड्रॉयड 15 ओएस के साथ 6000MAH की बैटरी मिल सकती है। इसके साथ 100W का सुपरफ्लैश चार्जर आने की संभावना है। इसमें 12GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज आ सकती है।
उधर, वनप्लस 12 में 6.82 इंच की कर्व्ड डिस्प्ले और 120HZ की रिफ्रेश रेट आती है। यह फोन एंड्रॉयड 14 ओएस पर काम करता है। इसमें 5400MAH की बैटरी के साथ 100W का सुपर VOOC चार्जर मिलता है। फोन में 12GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है।

स्पेक्सOnePlus 13 (संभावित)OnePlus 12
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 8 EliteQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
डिस्प्ले6.82 इंच 6.82 इंच
बैटरी6000MAH5400MAH
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP50MP+48MP+64MP
फ्रंट कैमरा32MP32MP
रिफ्रेश रेट120HZ120HZ

OnePlus 13 और OnePlus 12 में से कौन बेहतर

आपको जानकारी के लिए बता दें कि वनप्लस 13 फोन को जनवरी 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 50 से 60 हजार रुपये के आसपास हो सकती है। हालांकि, अभी तक इसके फीचर्स और लॉन्च तारीख को लेकर कोई भी औपचारिक जानकारी नहीं है। ऐसे में अगर मौजूदा समय में वनप्लस 12 फोन ही एकमात्र विकल्प है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version