Home टेक OnePlus 13: क्यों है यह स्पेशल? वनप्लस 13 खरीदने से पहले जानें...

OnePlus 13: क्यों है यह स्पेशल? वनप्लस 13 खरीदने से पहले जानें स्नैपशॉट फीचर समेत ये 5 खूबियां

OnePlus 13: वनप्लस के अपकमिंग स्मार्टफोन 13 में एक नहीं, बल्कि कई सारी यूनिक खासियतें दी जाएंगी। यहां जानिए सबकी जानकारी।

0
OnePlus 13
OnePlus 13 / Google

OnePlus 13: साल 2025 के शुरुआती दिनों में ही वनप्लस अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज के साथ लोगों को गिफ्ट देगा। OnePlus 13 स्मार्टफोन को लेकर कंपनी लगातार काफी यूनिक जानकारी साझा कर रही है। इससे यह बात तो साफ है कि अपकमिंग स्मार्टफोन में बेहद ही स्पेशल फीचर्स देखने को मिलेगे। नए साल में आप वनप्लस के इस मॉडल को लेने की सोच रहे हैं तो कुछ ही मिनटों में जानिए आखिर यह फोन क्यों खास है। नीचे खबर में 5 यूनिक फीचर्स के बारे में विस्तार से बताया गया है।

OnePlus 13 का स्नैपशॉट फीचर

अपकमिंग स्मार्टफोन वनप्लस 13 में स्नैपशॉट फीचर दिया जाएगा। इस फीचर की वजह से यह फोन बाकियों से अलग नजर आता है। वनप्लस के मुताबिक, इस फीचर के जरिए फोटो को बहुत ही फास्ट तरीके से कैप्चर किया जा सकेगा। कंपनी ने यह भी दावा किया है कि इस फीचर को पहले कभी किसी फोन में इस्तेमाल नहीं किया गया है।

इंटेलीजेंस सर्च फीचर मिलेगा OnePlus 13 फोन में

वनप्लस 13 में इंटेलीजेंस सर्च की खास सुविधा दी जाएगी। कंपनी के अनुसार, इस खूबी की वजह से यूजर्स को वहीं मिलेगा, जो वो चाहते हैं। इसके लिए समय भी बेहद कम लगेगा। कुछ ही मिनटों में परिणाम यूजर्स के सामने होगा।

OnePlus 13 में Oxygen OS15

आने वाले फोन वनप्लस 13 में ऑक्सीजन ओएस 15 की एक खासियत मिलेगी। कंपनी ने बताया है कि Oxygen OS15 की वजह से कैमरे का व्यू बेहतर हो जाएगा। फोटो लेते समय अगर कोई रिफ्लेक्शन बीच में आता है तो उसे आसानी से हटाया जा सकेगा। ऐसे में फोटोग्राफी और शानदार हो जाएगी।

दमदार फोन स्पीड

वनप्लस 13 फोन की क्षमता मार्केट में अन्य मॉडल्स से काफी बेहतर हो सकती है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इसमें स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिप दी जाएगी। इसके साथ 16GB की रैम भी आने की संभावना है। यही वजह है कि इसकी स्पीड काफी दमदार हो जाएगी।

कैमरे में खास फीचर

कई रिपोर्ट्स में यह बताया जा रहा है कि वनप्लस 13 फोन के कैमरे में खास फीचर मिलेगा। कंपनी इसके अल्ट्रावाइड कैमरे में Hasselblad तकनीक देगी। साथ ही इसमें ऑप्टिकल जूम सेंसर को और भी बेहतर किया जाएगा।

वनप्लस 13 की संभावित खूबियां

स्पेक्सOnePlus 13
स्क्रीन6.82 इंच
प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 8 एलीट
बैटरी7000mah
बैक कैमरा50MP+50MP+50MP
फ्रंट कैमरा32MP

अपकमिंग फोन में 6.82 इंच की डिस्प्ले के साथ एमोलेड फीचर मिल सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फोन एंड्रॉयड 15 ओएस पर काम करेगा। इसमें 7000mah की बैटरी के साथ 100W का फास्ट चार्जर दिया जा सकता है। कंपनी इसमें IP68 और IP69 की सुविधा भी दे सकती है। ऐसे में यह फोन और भी शानदार हो सकता है। इस फोन को 7 जनवरी 2025 को भारत में लॉन्च किया जाएगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version