Home टेक ऐसा क्या हो गया जो OnePlus Ace 2 Pro फोन के प्रेसिडेंट...

ऐसा क्या हो गया जो OnePlus Ace 2 Pro फोन के प्रेसिडेंट को मांगनी पड़ गई माफी, लोगों का फूटा गुस्सा

OnePlus Ace 2 Pro फोन की सेल आउट ऑफ स्टॉक होने पर यूजर्स को बड़ा झटका लग गया है। जिसको लेकर कंपनी के चीनी प्रेसिडेंट के माफी मांगने की खबर सामने आ रही है।

0
OnePlus Ace 2 Pro

OnePlus Ace 2 Pro: चीनी कंपनी वनप्ल्स के स्मार्टफोन्स को देश ही नहीं विदेश में भी काफी पसंद किया जाता है। अपने दमदार फीचर्स से बड़ी कंपनियों को टक्कर देने वाले इस फोन की कंपनी के इन दिनों मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। वजह है हालहि में लॉन्च होने वाला OnePlus Ace 2 Proफोन। इस फोन को जब से लॉन्च किया गया है तब से ये कभी अपने बेहतरीन फीचर्स तो कभी अपनी सेल को लेकर खबरों में बना हुआ है। जैसे ही इस फोन की सेल शुरु हुई वैसे ही चंद मिनटों में इसका स्टॉक खत्म हो गया। जिसके बाद ये फोन ढूंढने से भी नहीं मिल रहा है।

OnePlus Ace 2 Pro फोन को लेकर प्रेसिडेंट ने क्यों मांगी माफी

OnePlus Ace 2 Pro का स्टॉक खत्म होने से यूजर्स को काफी परेशानी हो रही है और वह अलग-अलग तरह से अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। कंपनी को भी शायद अंदाजा नहीं था कि, ये फोन लॉन्च होते ही इतना तहलका मचा देगा। बढ़ते मामले को देखते हुए वनप्लस चीन के प्रेसिडेंट Li Jie ने सावर्वजनिक रुप में माफी मांगी है। अचानक से डिमांड बढ़ने की स्थिति पर कंपनी के प्रेसिडेंट की तरफ से बयान भी आया है।

कंपनी के प्रेसिडेंट ने अपने बयान में कहा कि, “हमने सभी की डांट को देखा है और इसके चलते हम काफी दबाव में हैं। हमें माफ कीजिए और हम लगातार इसको लेकर कड़ी मेहनत कर रहे हैं!” ये बयान वीबो पर जारी किया गया है। इसके साथ ही यूजर्स को आश्नवासन भी दिया है कि, उनकी डिमांड जल्द पूरी की जाएगी।

OnePlus Ace 2 Pro फीचर्स

फीचरOnePlus Ace 2 Pro
डिस्प्ले6.7 इंच की कर्व्‍ड OLED डिस्‍प्‍ले है बेहद खास
प्रोसेसरऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 का मिल रहा प्रोसेसर
बैटरी5,000mAh की दमदार बैटरी
चार्जर150W SuperVOOC का सुपरफास्ट चार्ज
कैमरा50 megapixel, 8 megapixel, 2 megapixel

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version