Monday, December 23, 2024
Homeटेकबेहतरीन फीचर्स के साथ OnePlus ने लॉन्च किया Buds Pro 2 Earbuds,...

बेहतरीन फीचर्स के साथ OnePlus ने लॉन्च किया Buds Pro 2 Earbuds, जानें क्या है इनकी कीमत और खासियत

Date:

Related stories

OnePlus Buds Pro 2: वनप्लस ने भारत में आज कई प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं। इसमें वनप्लस ने OnePlus 11 सीरीज के दो स्मार्टफोन OnePlus 11 और OnePlus 11R को लॉन्च किया है। इसके अलावा ईयरबड्स OnePlus Buds Pro 2 के दो वैरिएंट लॉन्च किए हैं एक OnePlus Buds Pro 2 और OnePlus Buds Pro 2R साथ ही इस इवेंट में स्मार्ट टीवी लॉन्च भी किया गया है। ये प्रोडक्ट्स Cloud 11 Event में लॉन्च किए गए हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको OnePlus के लॉन्च हुए ईयरबड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आज ही लॉन्च किया गया है। इसकी कुछ जानकारियां सामने आई हैं।

ये भी पढ़ें: जानदार प्रोसेसर के साथ OnePlus 11 Series टेक मार्केट में लाएगी सुनामी, लुक और फीचर्स कर देंगे घायल

जानें क्या हैं फीचर्स?

वनप्लस बड्स प्रो 2 में कॉल नॉइज कैंसिलेशन के लिए ट्रिपल माइक्रोफोन, एक्टिव नॉइज कैंसलेशन के लिए डुअल माइक्रोफोन और बायनॉरल लो-लेटेंसी ब्लूटूथ ट्रांसमिशन मिल सकता है। ये ईयरबड्स 5.0 कनेक्टिविटी के साथ आ सकते हैं। इसमें ईयरबड्स एंड्रॉयड और आईओएस दोनों सपोर्ट करेंगे। इसमें 11 मिमी का डायनेमिक ड्राइवर और एक 6 मिमी प्लानर डायाफ्राम ड्राइवर के साथ मिल सकता है। इसके अलावा इसमें वॉटर रेजिस्टेंस और केस के लिए IPX4 सपोर्ट मिल सकता है। इन ईयरबड्स में आपको 60 mAh की बैटरी मिल सकती है जो 9 घंटे तक स्टैंडअलोन म्यूजिक ऑफर करता है। इन ब्लूटूथ्स के केस में 520 mAh की बैटरी मिल सकती है जिसमें 39 घंटे का प्लेबैक सपोर्ट कर सकता है।

BrandOnePlus
ModelOnePlus Buds Pro 2
Bluetooth Connectivity5.0
TransmissionBinaural Low-Latency Bluetooth Transmission
Driver11mm Dynamic Driver and 6mm Planner diaphragm driver
SupportAndroid and IOS
Water ResistanceIPX4
Battery for Earbuds60 mAh (9 hours)
Earbuds Case520 mAh (39 Hours)

क्या है कीमत?

अगर इन ईयरबड्स की कीमत की बात करें तो बता दें कि OnePlus Buds Pro 2 की कीमत 11999 रुपए से शुरू की गई है। इस बड्स की बिक्री 14 फरवरी से शुरू हो जाएगी। इसके अलावा OnePlus Buds Pro 2R की कीमत 9999 रुपए रखी गई है। यह एक खास मॉडल है और इन बड्स को मार्च में उपलब्ध कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें: OLA जल्द ही इकोनॉमिकल ELECTRIC BIKES लॉन्च कर भारतीय बाजार में मचाएगी धूम, कीमत जान रह जाएंगे हैरान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories