Monday, December 23, 2024
HomeटेकOnePlus Diwali Sale 2023: OnePlus 11 5G स्मार्टफोन से लेकर Pad Go...

OnePlus Diwali Sale 2023: OnePlus 11 5G स्मार्टफोन से लेकर Pad Go पर मिल सकता है धांसू डिस्काउंट, फटाफट जानें सभी ऑफर्स

Date:

Related stories

OnePlus Diwali Sale 2023: देश में फेस्टिवल सीजन के साथ ही ऑनलाइन साइट्स पर सेल की भरमार लग जाती है। इस दौरान कई बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियां सेल लाती है। ऐसे में कई कंपनियां भी त्योहारी सीजन के दौरान अपनी आधिकारिक वेबसाइट्स पर सेल का आयोजन करती हैं। इसी कड़ी वनप्लस कंपनी ने अपनी ऑफिशियल साइट पर सेल की घोषणा कर दी है। आपको बता दें कि वनप्लस ने दिवाली सेल की जानकारी देते हुए अपनी साइट पर कई ऑफर्स को लिस्ट किया है।

वनप्लस की सेल में मिलेंगे ये फायदें

आपको बता दें कि अभी तक वनप्लस ने सेल शुरू होने की जानकारी नहीं दी है। मगर सेल में स्मार्टफोन, पैड, बड्स और वॉच पर भारी छूट मिल सकती है। वनप्लस ने साइट पर बताया है कि 18 महीने की नॉ कॉस्ट ईएमआई, ऐप के एक्सक्लूसिव बेनिफिट्स और कई चुनिंदा मॉडल्स के साथ मुफ्त में एक्ससरीज दी जाएगी।

वनप्लस स्मार्टफोन्स पर भारी छूट

वनप्लस 11 5जी फोन को 49999 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है। इस पर 4000 रुपये का कूपन दिया जाएगा। साथ ही बड्स जेड2 मुफ्त में मिलेंगे। अभी इस फोन की कीमत 56999 रुपये है। सेल के दौरान वनप्लस नोर्ड सीई 3 लाइट 5जी फोन को 17499 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसके साथ 1000 रुपये का कूपन मिल सकता है। वनप्लस नोर्ड 3 5जी फोन को 28999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इस पर 2000 रुपये का कूपन मिल सकता है। वहीं, वनप्लस नोर्ड सीई 3 5जी फोन को 22999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इस पर 2000 रुपये का कूपन दिया जा सकता है।

सेल में इन पर भी मिलेगा बढ़िया ऑफर

वनप्लस बड्स प्रो 2 को 7999 रुपये में लिस्ट किया गया है। वहीं, वनप्लस पैड को 36999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसके अलावा वनप्लस बुलेट्स वायरलेस जेड2 को 1349 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है। वनप्लस नोर्ड बड्स 2 को 2299 रुपये के दाम पर लिस्ट किया गया है। वनप्लस नोर्ड वॉयर्ड इयरफोन 599 रुपये के प्राइस पर लिस्ट किया गया है। वनप्लस पैड गो को भी लिस्ट किया गया है, इसकी कीमत 6 अक्टूबर को जारी की जाएगी।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here