Monday, December 23, 2024
HomeटेकOnePlus ने उतारा अब तक का सबसे सस्ता Y1S 40 inch Smart...

OnePlus ने उतारा अब तक का सबसे सस्ता Y1S 40 inch Smart TV, डॉल्बी ऑडियो के साथ मिल रहीं कई खूबियां

Date:

Related stories

OnePlus Y1S 40 inch Smart TV: भारतीय बाजार में वनप्लस ने बीते कम समय में काफी अच्छे प्रोडक्ट पेश किए हैं। वनप्लस स्मार्टटीवी से लेकर स्मार्टफोन तक में काफी नए मॉडल पेश कर रहा है। ऐसे में अगर आप एक बजट रेंज वाला स्मार्टटीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए ये खबर बेहद ही जरूरी है। दरअसल, वनप्लस ने 40 इंच के वेरिएंट में एक किफाएती स्मार्टटीवी (OnePlus Y1S 40 inch Smart TV) लॉन्च कर दिया है। जानिए क्या है इसकी खूबियां और कीमत।

OnePlus Y1S 40 inch Smart TV की खासियतें

OnePlus Y1S 40 inch वाले Smart TV में फुलएचडी स्क्रीन के साथ पतले बैजल दिए  गए हैं। कंपनी ने स्क्रीन की चिन पर अपना लोगो दिया है। इसके साथ ही इसमें शानदार डायमैनिक रेंज, बढ़िया कलर और बेहतर पिक्चर क्वालिटी के लिए OnePlus गामा इंजन सपोर्ट दिया है। इस स्मार्टटीवी में 20W की स्पीकर क्षमता दी गई है और ये स्मार्ट टीवी डॉल्बी ऑडियो को सपोर्ट करता है।

Model Name OnePlus Y1S 40 inch Smart TV
Display Size 101 cm (40 inch)
Screen Type LED
HD Technology & Resolution Full HD, 1920 x 1080
Series Y1S
Motion Sensor No
HDMI 2
USB USB
Brightness 240 nits
Refresh Rate 60 Hz

ये भी पढ़ें: IPL देखने वालों की Jio के धमाकेदार रिचार्ज ने करा दी मौज, VI और Airtel ने भी खोल दिए सस्ते में ज्यादा डाटा के द्वार

OnePlus Y1S 40 inch Smart TV की स्पेक्स

इस स्मार्टटीवी में कई शानदार खासियतें दी गई है। इसमें मीडियाटेक MT9216 का प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 1GB रैम के साथ 8GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। ये स्मार्टटीवी एंड्राइड 11 पर काम करता है। साथ ही इसमें क्रॉम कास्ट और गूगल असिसटेंस का फीचर दिया गया है।

इसके साथ ही वनप्लस ने इसमें बेहतर कनेक्टिविटी फीचर दिया है। कंपनी ने इसमें दो यूएसबी टाइप सी पोर्ट, दो एचडीएमआई पोर्ट और वनप्लस ईयरबड्स के साथ तथा वनप्लस बॉच के साथ भी कनेक्ट किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट दिया गया है और ड्यूल बैंड वाई-फाई दिया गया है।

OnePlus Y1S 40 inch Smart TV कीमत

वनप्लस ने इस स्मार्टटीवी को इंडिया में 21999 में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टटीवी को 14 अप्रैल 2023 से वनप्लस की आधिकारिक साइट और वनप्लस स्टोर से खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा इसे अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों की वेबसाइट से भी खरीदा जा सकेगा।

ये भी पढ़ें: TVS Raider या Honda SP 125 बाइक खरीदने में हो रहे है कंफ्यूज, तो यहां देखें चंद सेकेंड में बड़ी कंपैरिजन

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories