Home टेक ओ..हो तो इसलिए OnePlus Nord 4 फोन का बेसब्री से यूजर्स कर...

ओ..हो तो इसलिए OnePlus Nord 4 फोन का बेसब्री से यूजर्स कर रहे इंतजार, जानें अपडेट

OnePlus Nord 4 फोन को कई सारी खूबियों के साथ लॉन्च किया जा सकता है.

0
OnePlus Nord
OnePlus Nord

OnePlus Nord 4 : चीनी कंपनी वनप्लस 16 जुलाई को OnePlus Summer Launch event का आयोजन करने जा रही है. इस इवेंट में OnePlus Nord 4 फोन सहित OnePlus Watch 2R, OnePlus Nord Buds 3 Pro और OnePlus Pad 2 जैसे डिवाइस के लॉन्च होने की पूरी उम्मीद है. इन सभी डिवाइस में मोबाइल यूजर्स को सबसे ज्यादा इंतजार OnePlus Nord 4 फोन का है. इस फोन को लेकर कहा जा रहा है कि, इसे मिड रेंज में लॉन्च किया जा सकता है. इस फोन को लेकर कंपनी की तरफ से ज्यादा आधिकारिक जानकारी तो नहीं दी गई है, लेकिन इसके लीक फीचर्स चर्चा का विषय बने हुए हैं. चलिए आपको बताते हैं, इस फोन में क्या कुछ नया मिल सकता है.

OnePlus Nord 4 फोन की संभावित खूबियां

OnePlus Nord 4 फोन Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर के साथ आ सकता है. इसके साथ ही इस फोन में 6.74-inch 120Hz OLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है. इसमें Android 14 के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ 5,500mAh battery मिल सकती है. इसके साथ ही 100W चार्जर मिल सकता है. ये फोन rear dual camera setup के साथ आ सकता है, जिसमें 50MP primary lens ,8MP ultrawide sensor ,16MP selfie shooter जैसे कैमरा फीचर्स मिल सकते हैं. इसमें 3 साल का Android updates और 4 साल के security patches मिल सकते हैं.

OnePlus Nord 4 के संभावित फीचर्स

फीचरOnePlus Nord 4
डिस्प्ले6.74-inch 120Hz OLED डिस्प्ले मिल सकती है.
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर मिल सकता है.
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 14 के ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जा सकता है.
बैटरी 5,500mAh battery मिल सकती है.
चार्जर100W चार्जर मिल सकता है.
कैमरा rear dual camera setup के साथ आ सकता है, जिसमें 50MP primary lens ,8MP ultrawide sensor ,16MP selfie shooter जैसे कैमरा फीचर्स मिल सकते हैं.

OnePlus Nord 4 का यूजर्स को काफी बेसब्री से इंतजार है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।  

Exit mobile version