Monday, December 23, 2024
Homeटेकभारत में जल्द गरदा उड़ाने आ रहा Oppo A1 Pro, जानें कब...

भारत में जल्द गरदा उड़ाने आ रहा Oppo A1 Pro, जानें कब होगा लॉन्च और क्या हैं फीचर्स व कीमत

Date:

Related stories

खरीदने से पहले जानें Samsung Galaxy S23 vs Samsung Galaxy S23 Ultra 5G में कौन सा फोन है बेहतर, दिल जीत लेंगे फीचर्स

अगर आप सैमसंग का स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप सैमसंग गैलेक्सी एस23 और सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा 5जी के बारे में विचार कर सकते हैं। कंपनी ने हाल ही में एस23 सीरीज को लॉन्च किया है।

Amazon से आज ही खरीदें Oppo के ये Smartphones, किफायती दामों के साथ ही फीचर्स भी हैं जबरदस्त

Oppo Smartphones: भारतीय बाजारों में स्मार्टफोन्स ने काफी धूम...

Oppo A1 Pro: अगर आप जल्दी में ही किफायती फोन खरीदना चाहते हैं तो ओप्पो जल्द ही अपना नया फोन ओप्पो ए1 प्रो को लॉन्च करने जा रहा है। जो बाजारों में आते ही धूम मचा सकता है। जैसा कि माना जाता है कि ओप्पो किफायती दाम पर ही अपने फोन्स लॉन्च करता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह पोन भी लोगों के बजट में होगा और इसमें 5जी कनेक्टिविटी मिलेगी। आज इस आर्टिकल में हम आपको Oppo A1 Pro से जुड़े कई फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: IQOO 9 SE 5G: 8GB RAM वाले मोबाइल पर 10000 रुपये की छूट, AMAZON से उठाएं इस डील का फायदा

क्या हैं Oppo A1 Pro की खासियत

इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह 5जी सपोर्ट में आएगा। इसमें ओक्टा कोर 2.2 GHz, Dual Core + 1.7 GHz, Hexa Core) Snapdragon 695 का प्रोसेसर दिया जा सकता है।इसमें 8 जीबी रैम और 128 GB + 1 TB Expandable इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है। इसकी डिस्प्ले की बात करें तो बता दें कि 6.7 inches (17.02 cm) की डिस्प्ले दी जाएगी। इसका रिफ्रेश रेट 120hz हो सकता है। इसमें 4800 mAh की बैटरी दी जाएगी। Super VOOC चार्जिंग हो सकती है। इसमें USB Type-C Port सपोर्ट करेगा।

कैसा होगा कैमरा

अगर इसके कैमरे की बात करें तो बता दें कि इसमें 108 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल Dual Primary CamerasLED Flash और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।

BrandOppo
ModelOppo A1 Pro
Connectivity5G support
SimDual Sim, Nano
ProcessorOcta core (2.2 GHz, Dual Core + 1.7 GHz, Hexa Core)
Snapdragon 695
Display6.7 inches (17.02 cm)
Refresh Rate120 Hz 
Storage8 GB RAM, 128 GB + 1 TB Expandable
Battery4800 mAh
Charging TypeUSB Type-C Port, Super VOOC Charging
UnlockFingerprint Sensor

क्या हो सकती है कीमत

अगर इसकी कीमत की बात करें तो बता दें कि उम्मीद जताई जा रही है कि इसकी कीमत 20690 रुपए हो सकती है। अगर खबरों की मानें तो इसे 15 फरवरी 2023 को लॉन्च किया जा सकता है।

Also Read: MP News: आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर CM शिवराज की चिंता हुई दूर, PM मोदी एक तीर से साधेंगे कई निशाने

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories