Monday, December 23, 2024
HomeटेकOppo A18 या Samsung Galaxy M13 10000 से कम कीमत में...

Oppo A18 या Samsung Galaxy M13 10000 से कम कीमत में कौन सा फोन हैं लाजवाब? यहां देखें अंतर

Date:

Related stories

Oppo A18 vs Samsung Galaxy M13 : चीनी कंपनी ओप्पो ने अपने बेहद जबरदस्त स्मार्टफोन Oppo A18 को 5 अक्टूबर को लॉन्च कर दिया है। इस फोन की खासियत पर अगर नजर डालें तो ये बजट रेंज 10 हजार से कम में आने वाला फोन है।

Oppo A18 स्मार्टफोन 10000 से कम कीमत में हुआ लॉन्च

इस फोन को कंपनी ने 9 हजार 999 रुपए की कीमत में पेश किया है। जिसमें MediaTek Helio G85 प्रोसेसर के साथ 5000nAh की बैटरी दी गई है। इस खास फोन को भारत में लॉन्च किया गया है। इससे पहले सितंबर के महीने में इस फोन को ग्लोबल मार्केट में उतारा जा चुका है। जिसमें MediaTek Helio G85 प्रोसेसर के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। इस खास फोन को भारत में लॉन्च किया गया है। अन्य खास फीचर्स पर अगर नजर डालें तो ,इसमें 4GB RAM + 64GB ROM, side fingerprint lock, 300% ultra volume mode जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Samsung Galaxy M13 से है मुकाबला

इस स्मार्टफोन की टक्कर 10 हजार से कम कीमत पर आने वाले फोन्स से है और इसका सीधा मुकाबला Samsung Galaxy M13 जैसे फोन से है। इसकी कीमत 9 हजार 199 रुपए है। इस फोन की खासियत ये है कि, इसमें Monster 6000mAh की Battery दी गई है। इसके साथ ही 6.6 FHD+ Display भी दी गई है। Oppo A18 और Samsung Galaxy M13 एक दूसरे से कितने अलग है। इन दोनों फोन्स में से किसे खरीदना आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है। इसके बारे में जानते हैं।

Oppo A18 और Samsung Galaxy M13 की तुलना

फीचरOppo A18 Samsung Galaxy M13
कीमत9,999 रुपए9199 रुपए
डिस्प्ले6.56 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है।6.6 FHD+ Display दी गई है।
प्रोसेसरMediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है।Exynos 850 Processor दिया गया है
रैम4GB की रैम मिल रही है।
4 GB की रैम दी गई है।
स्टोरेज64GB की स्टोरेज स्टोरेज मिल रही है।12GB की स्टोरेज दी गई है।
बैटरी5000mAh की बैटरी दी गई है।6000mAh Battery दी गई है।
खास फीचरखासियत IP54 की रेटिंग दी गई है। खास फीचर में IP54 रेटिंग दी गई है। जो कि, बारिश और पानी से खराब होने से बचाएगा।
कनेक्टिविटीडुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ ,साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर ,यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए गए हैं।
ऑपरेटिग सिस्टमएंड्रॉइड 13 पर ऑपरेट करता है।Android Q 12 पर ऑपरेट करता है।
कैमराडुअल रियर कैमरा , 8MP मुख्य सेंसर और 2MP डेप्थ सेंसर जैसे फीचर्स कैमर में दिए गए हैं।50MP Rear Camera दिया गया है।

Oppo A18 और Samsung Galaxy M13 के ये फीचर्स देखने के बाद आप अंतर का पता लगा सकते हैं। इसके बाद आप अपनी पसंद का कोई भी फोन खरीद सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here