Monday, December 23, 2024
HomeटेकRedmi, Realme और Vivo को टक्कर देने आ गया Oppo A1x, धांसू...

Redmi, Realme और Vivo को टक्कर देने आ गया Oppo A1x, धांसू फीचर्स लोगों को कर रहे घायल

Date:

Related stories

Oppo A1x: चीनी मार्केट में Oppo ने अपना A1x स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसके बैक पैनल में दो कैमरे दिए गए हैं। इसका मुकाबला रेडमी, रियलमी और वीवो से है। इसकी कीमत 6GB/128GB वाले स्मार्टफोन की कीमत 1399 चीनी युआन है। यह कीमत भारतीय रुपयों में लगभग 16694 रुपए है। वहीं इसका 8GB/128GB वाले वेरिएंट की कीमत 1599 चीनी युआन है जो भारतीय रुपयों में लगभग 19081 रुपए है। आइए जानते हैं इसके अन्य फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

Also Read- जल्द ही लॉन्च होगी MG Hector Facelift 2023, तस्वीरें देख फैन हो जाएंगे आप

क्या हैं Oppo A1x के स्पेसिफिकेशन्स

अगर इसके स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो बता दें कि Oppo A1x में 6.56 इंच की HD+LCD डिस्प्ले दी जा रही है जो 1612 x 720 पिक्सल्स का रेजॉल्यूशन देती है और इसका रिफ्रेश रेट 90 हार्ट्ज है। इसमें MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर, LPDDR4x RAM और UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है। इस स्टोरेज को बढ़ाया भी जा सकता है। यह Oppo A1x एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड ColorOS 12 पर काम करता है। इसमें फोटो खींचने के लिए डुअल रियर कैमरा और सिंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। इसका दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है।

Brand Oppo
Model Oppo A1x
Display Size 6.56 Inches
Display Type HD+LCD Display
Display Resolution 1612 x 720 Pixels
Refresh Rate 90 Hz
Processor MediaTek Dimensity 700
Operating System Android 12
Rear Camera 13MP + 2MP
Front Camera 8MP

कैसी है बैटरी? 

अगर इसकी बैटरी की बात करें तो बता दें कि Oppo A1x में 5000 mAh की बैटरी दी गई है जिसमें 10वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें अगर इसके फीचर्स की बात करें तो बता दें कि डुअल सिम, ब्लूटूथ, वाई-फाई, GPS USB Port और हैडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह कंपनी का एक साधारण फोन है जिसे कंपनी ने बजट स्मार्टफोन के तहत चीनी बाजार में लॉन्च किया है।

क्या है Oppo A1X की कीमत

अगर इसकी कीमत की बात करें तो बता दें कि इसके 6GB/128GB वाले स्मार्टफोन की कीमत 1399 चीनी युआन है। यह कीमत भारतीय रुपयों में लगभग 16694 रुपए है। वहीं इसके 8GB/128GB वाले वेरिएंट की कीमत 1599 चीनी युआन है जो भारतीय रुपयों में लगभग 19081 रुपए है।

ये भी पढ़ें: लाइट कटने से न हों परेशान, बिना बिजली के भी कूल-कूल हवा देता है 927 रुपए में मिलने वाला यह SOLAR FAN!

Latest stories