Monday, December 23, 2024
HomeटेकOppo A58 5G vs Oppo A 57 5G: किस फोन के प्रोसेसर...

Oppo A58 5G vs Oppo A 57 5G: किस फोन के प्रोसेसर में है ज्यादा दम, यहां जानिए दोनों में बड़ा अंतर

Date:

Related stories

Oppo A58 5G vs Oppo A 57 5G: इंडियन टेक मार्केट में इस समय इतने सारे स्मार्टफोन के विकल्प हो गए हैं कि किसी एक को चुनना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अगर आप अपने लिए नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आप इस खबर का सहारा ले सकते हैं। हम इस खबर में आपको दो दमदार फोन्स Oppo A58 vs Oppo A 57 में अंतर बताएंगे। इसके बाद आपको नया फोन लेने में कोई भी दिक्कत नहीं आएगी। आपको बता दें कि ओप्पो के फोन्स में काफी शानदार फीचर्स दिए गए होते हैं। आइए जानते हैं क्या है दोनों मोबाइल में बड़ा अंतर।

Oppo A58 5G के फीचर्स

ओप्पो के Oppo A58 5G फोन में 6 जीबी रैम और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं, इसमें 720 x 1612 पिक्सल का रेज्योलूशन दिया गया है। 6.56 इंच  की IPS LCD स्क्रीन के साथ ये फोन बाजार में धमाने को तैयार है। फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक डाइमेनसिटी 700 का प्रोसेसर दिया गया है। ये 90 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। ओप्पो के इस फोन का वजन 188 ग्राम है। फोन में एंड्राइड 12 का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।

ये भी पढ़ें: ANDROID 14 में मिलेगा APPLE वाला खास फीचर, इसके बाद नहीं पड़ेगी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत

Oppo A58 5G फोन में 5000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है, इसके साथ 33W का सुपर फास्ट चार्जर आता है। फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें डबल कैमरा सैटअप दिया गया है। वहीं, इसके फ्रंट में 8 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन को 19190 रुपये में पेश किया जा सकता है। आपको बता दें कि ये स्मार्टफोन अभी तक लॉन्च नहीं हुआ है।

Oppo A 57 5G के फीचर्स

ओप्पो के Oppo A 57 5G फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं, इसमें 720 x 1612 पिक्सल का रेज्योलूशन दिया गया है। 6.56 इंच की IPS LCD स्क्रीन के साथ आता है। फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर दिया गया है। ये 90 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। ओप्पो के इस फोन का वजन 186 ग्राम है। ये फोन एंड्राइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

Oppo A58 5G फोन में 5000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है। फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें डबल कैमरा सैटअप दिया गया है। वहीं, फ्रंट में सेल्फी के लिए 8 MP का कैमरा दिया गया है। इस फोन को 17900 रुपये में पेश किया जा सकता है। आपको बता दें कि ये स्मार्टफोन अभी तक लॉन्च नहीं हुआ है।

Oppo A58 vs Oppo A 57 की संभावित जानकारी

Oppo A58Oppo A 57
ProcessorMediaTek Dimensity 700 MediaTek Dimensity 810
RAM6 GB8 GB
Storage256GB128GB
OSAndroid v12Android v12
Screen Size6.56 inches (16.66 cm)6.56 inches (16.66 cm)
Battery5000 mAh5000 mAh
Rear Camera50 MP + 2 MP13 MP + 2 MP
Front Camera8 MP8 MP
Refresh Rate90 Hz90 Hz
Resolution720 x 1612 pixels720 x 1612 pixels
Weight188 grams186 grams

ये भी पढ़ें: CAR SALES IN JANUARY 2023 IN INDIA: MARUTI और TATA को धकेलकर आगे निकली TOYOTA, एक झटके में बेच डाली इतनी कारें

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories