Home टेक Oppo A78 और Samsung Galaxy A14 में से किस फोन में मिल...

Oppo A78 और Samsung Galaxy A14 में से किस फोन में मिल रहा धाकड़ कैमरा और दमदार बैटरी, 1 क्लिक में देखें अंतर

0
Oppo A78 vs Samsung Galaxy A14
Oppo A78 vs Samsung Galaxy A14

Oppo A78 vs Samsung Galaxy A14: अगर आप कोई अचेछा स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो बता दें कि आप Oppo A78 या Samsung Galaxy A14 के बारे में बारे में विचार कर सकते हैं। ये दोनों ही स्मार्टफोन्स 5G कनेक्टिविटी के साथ आते हैं। ये दोनों स्मार्टफोन एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं। ऐसे में आप इन दोनों स्मार्टफोन्स में से अपना पसंदीदा स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। आज इस आर्टिकल में हम इन दोनों 5G स्मार्टफोन्स का कम्पैरिजन करने वाले हैं जो स्मार्टफोन खरीदते समय आपके लिए कारगर हो सकती हैं।

ये भी पढ़ें: धाकड़ प्रोसेसर के साथ मार्केट में गर्दा उड़ाने आया ASUS ROG PHONE 7 मोबाइल, गेमर्स को भाएंगे इसके फीचर्स

Oppo A78 vs Samsung Galaxy A14 Specifications

बता दें कि ये दोनों ही स्मार्टफोन्स एक दूसरे पर भारी पड़ते हैं। Oppo A78 में 6.56 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है तो वहीं Samsung Galaxy A14 में 6.6 इंच की PLS LCD डिस्प्ले दी गई है। Oppo A78 में 50MP + 2MP का डुअल कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है तो वहीं Samsung Galaxy A14 में 50MP + 2MP + 2MP का ट्रिपल कैमरा दिया गया है।

Brand Oppo Samsung Galaxy
Model Oppo A78 Samsung Galaxy A14
Display Type IPS LCD PLS LCD
Display Size 6.56 Inches 6.6 Inches
Display Resolution 720 x 1612 Pixels 1080 x 2418 Pixels
Refresh Rate 90 Hz 90 Hz
Operating System Android 12 based ColorOS 13 Android 13 based OneUI Core 5
Chipset MediaTek Dimensity Exynos 1330
CPU Octa Core Octa Core
GPU Mali-G57
Storage 4GB/128GB, 8GB/128GB 4GB/64GB, 4GB/128GB, 6GB/128GB and 8GB/128GB
Rear Camera 50MP + 2MP 50MP + 2MP + 2MP
Front Camera 8MP 13MP
Battery Size 5000 mAh 5000 mAh
Battery Type Lithium Polymer Lithium Polymer
Fast Charging 100 percent charge in 67 Minutes 15 Watt Wired

क्या है इन दोनों की कीमतों में अंतर 

अगर इन दोनों स्मार्टफोन की कीमतों की बात करें तो बता दें कि Oppo A78 की शुरुआती कीमत 18749 रुपए है तो वहीं Samsung Galaxy A14 5G की शुरुआती कीमत 16499 रुपए है। बता दें कि आप अपनी सुविधानुसार अपना पसंदीदा स्मार्टफोन चुन सकते हैं। ये दोनों ही स्मार्टफोन्स कंपनी के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक हैं।

ये भी पढ़ें: Tata Punch और Maruti Brezza के लिए क्या आफत बनेंगे Citroen C3 Shine के ये फीचर्स, इन खासियतों से है मालामाल

Exit mobile version