Tuesday, November 5, 2024
HomeटेकOppo A79 5G vs Infinix GT 10 Pro: बैटरी से लेकर कैमरे...

Oppo A79 5G vs Infinix GT 10 Pro: बैटरी से लेकर कैमरे तक में कौन सा फोन है ज्यादा पावरफुल, एक क्लिक में देखें बड़े अंतर

Date:

Related stories

Oppo A79 5G vs Infinix GT 10 Pro: स्मार्टफोन बाजार में चाइना की कई बड़ी कंपनियां अपने नए मॉडलों को ला रही हैं। मोबाइल सेगमेंट में चीन की वीवो, ओप्पो, रियलमी, शाओमी जैसी बड़ी कंपनियों की अच्छी हिस्सेदारी है। ऐसे में ओप्पो ने हाल ही में एक बजट रेंज में धांसू हैंडसेट पेश किया है। फेस्टिव सीजन में नया फोन लेने की सोच रहे हैं तो एक बार ओप्पो ए79 5जी और इंफिनिक्स जीटी 10 प्रो (Oppo A79 5G vs Infinix GT 10 Pro) की खूबियों में क्या अंतर है, इसे जान लीजिए।

Oppo A79 5G vs Infinix GT 10 Pro की डिस्प्ले

ओप्पो के इस नए फोन में 6.72 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। पंच होल स्क्रीन के साथ इसमें 680 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। वहीं, इंफिनिक्स के फोन में 6.67 इंच की अमोल्ड डिस्प्ले दी गई है। इसमें पंच होल डिस्प्ले और 900 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।

Oppo A79 5G vs Infinix GT 10 Pro के फीचर्स

ओप्पो के इस डिवाइस में MediaTek Dimensity 6020 चिपसेट दी गई है। इसमें 8GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। ये फोन 90hz की रिफ्रेश रेट के साथ आता है। ये डिवाइस एंड्रॉइड 13 पर रन करता है। वहीं, इंफिनिक्स के फोन में MediaTek Dimensity 8050 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 8GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें 90hz की रिफ्रेश रेट दी गई है। कंपनी ने इसमें एंड्रॉइड 13 ओएस दिया है।

Oppo A79 5G vs Infinix GT 10 Pro का बैटरी पैक

ओप्पो के इस फोन में 5000mah की बैटरी के साथ 33W का फास्ट चार्जर दिया गया है। वहीं, इंफिनिक्स के मोबाइल में 5000mah की बैटरी के साथ 45W का फास्ट चार्जर आता है।

Oppo A79 5G vs Infinix GT 10 Pro का कैमरा सेटअप

ओप्पो के मोबाइल में 50MP का मेन एआई कैमरा दिया गया है। साथ ही 2MP का प्रोट्रेट सेंसर दिया गया है। इसमें 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। वहीं, इंफिनिक्स के डिवाइस में ट्रिपल कैमरा दिया गया है। इसमें 108MP का मेन कैमरा, 2MP का मैक्रो कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है।

फीचर्सOppo A79 5G की डिटेलInfinix GT 10 Pro की डिटेल
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 6020 MediaTek Dimensity 8050
स्क्रीन6.72 इंच 6.67 इंच
बैटरी5000mah 5000mah
रियर कैमरा50MP+2MP108MP+2MP+2MP
फ्रंट कैमरा8MP 32MP

Oppo A79 5G vs Infinix GT 10 Pro की अन्य खूबियां

ओप्पो के इस हैंडसेट में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, यूएसबी टाइप सी और 5जी सपोर्ट मिलता है। वहीं, इंफिनिक्स के फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप सी और ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories