Monday, December 23, 2024
HomeटेकOPPO Find N3 Flip: आखिरकार लॉन्च हुआ ओप्पो का ये धुरंधर फोन,...

OPPO Find N3 Flip: आखिरकार लॉन्च हुआ ओप्पो का ये धुरंधर फोन, क्या Samsung Galaxy Z Flip का बनेगा दुश्मन?

Date:

Related stories

OPPO Find N3 Flip: टेक कंपनी ओप्पो ने लंबे इंतजार के बाद चाइनीज मार्केट में OPPO Find N3 Flip फोन को कई उन्नत किस्म के फीचर्स के साथ पेश कर दिया है। इस फोन को ब्रांड की तरफ से मूनलाइट, ब्लैक और रोज़ कलर वेरिएंट के साथ उतारा गया है। हम यहां इस फोन में दिए गए फीचर्स के बारे में आपको बताने वाले हैं।

चाइना में लॉन्च हुआ OPPO Find N3 Flip

कंपनी की तरफ से इस फोन को डाइमेंसिटी 9200 प्रोसेसर के साथ उतारा गया है। इसमें दो वेरिएंट कंपनी ने लॉन्च किए हैं जिसमें 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज मिलती है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 6799 युआन (लगभग 77000 हजार) और इसके टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 7599 युआन (लगभग 88000 रुपये) है।

जानें OPPO Find N3 Flip फोन के स्पेसिफिकेशन

इस फोन में एंड्रॉइड 13 पर आधारित ColorOS 13.2 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। फोन में प्राइमरी डिस्प्ले का साइज 6.8 इंच है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2520×1080 है। इस डिस्प्ले को 120 हर्टज का रिफ्रेश रेट हासिल है। वहीं इसमें दूसरी डिस्प्ले 3.26 इंच की दी गई है। इसका रिफ्रेश रेट 60 हर्टज का  है तो पिक्सल रेजोल्यूशन 720×382 है। फोन में हैवी टास्किंग के लिहाज से डाइमेंसिटी 9200 प्रोसेसर कंपनी की तरफ से ऑफर किया गया है। फोन को बैटरी के पैमाने पर देखें तो इसमें 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 4300Mah की बैटरी सुनिश्चित की गई है और ऑप्टिक्स के तौर पर हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल का प्रमुख कैमरा दिया गया है जबकि दो अन्य दो सेंसर 48MP UW और 32MP 2x टेलीफोटो दिए गए हैं। सेल्फी के दीवानों के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

फीचर्सOPPO Find N3 Flip
डिस्प्ले6.8इंच 120 हर्टज रिफ्रेश रेट, 3.26इंच 60 हर्ट रिफ्रेश रेट
प्रोसेसरडाइमेंसिटी 9200
रैम और स्टोरेज12GB+256GB, 12GB+512GB
बैटरी4300Mah, 44W
ऑफरेटिंग सिस्टमAndroid 13/ColorOS 13.2
सेंसरसाइड माउंटेड फिंगरप्रिंट

Samsung Galaxy Z Flip का बनेगा दुश्मन

इस फोन को सैमसंग के Samsung Galaxy Z Flip फोन के मुख्य प्रतिद्वंदी के तौर पर देखा जा रहा है। देखने वाली बात होगी दोनों में यूजर्स किस फोन पर अपनी जान लुटाते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories