Paytm: देश-दुनिया में जितनी तेजी से तकनीक में क्रांति आ रही है, उतनी ही तेजी से तकनीक का दायरा भी बढ़ रहा है। देश में डिजिटल पेमेंट धीरे-धीरे काफी मजबूत हो रहा है। बीते कुछ सालों में यूपीआई द्वारा डिजिटल पेमेंट में काफी अच्छा उछाल देखा गया है। ऐसे में अगर आप भी फेमस यूपीआई डिजिटल पेमेंट पेटीएम (Paytm) का उपयोग करते हैं और लेनदेन के दौरान अपने मोबाइल नंबर को छुपाना चाहते हैं तो समझिए आपकी तलाश पूरी हो गई है। इस खबर में जानिए पेमेंट के दौरान अपने फोन नंबर को कैसे हाइड करें।
UPI पेमेंट में नहीं दिखेगा फोन नंबर
यूपीआई यानी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस से आज सैकड़ों लोग लेनदेन करते हैं। ऐसे में जरा सी चूक आपके लिए आर्थिक नुकसान की वजह बन सकती है। यूपीआई पेमेंट करने के बाद उस शख्स के पास आपका फोन नंबर पहुंच जाता है। ऐसे में अगर आप किसी भी परेशानी से बचना चाहते हैं तो आपको कुछ आसान से स्टेप्स को फालो करना होगा।
इस आसान प्रोसेस को करें फॉलो
पेटीएम के मुताबिक, अगर यूजर्स किसी को पेमेंट के दौरान अपना मोबाइल नंबर नहीं दिखाना चाहते हैं तो उन्हें पहले वीपीए यानी वर्चुअल प्राइवेट एड्रेस बदलना होगा। वीपीए बदलकर आप आसानी से अपने फोन नंबर को किसी से भी छुपा सकते हैं। नीचे देखें स्टेप बाय स्टेप डिटेल
- सबसे पहले आपको पेटीएम ऐप को खोलना होगा।
- होम पेज के बाय ओर जाकर मेन्यू पर क्लिक करें।
- इसके बाद यूपीआई और पेमेंट सेटिंग तक स्क्रॉल करें।
- फिर आपको पहला ऑप्शन यूपीआई आईडी शो होगा, इसके राइट साइड पर एडिट के आईकन पर क्लिक करें।
- ऐसा करने के बाद आपको नई यूपीआई आईडी एड करनी है
- इसमें आपको मोबाइल नंबर, अकाउंट नंबर और नाम वाले ऑप्शन शो होंगे।
- इनमें से सबसे अधिक रेंडमाइज्ड ऑप्शन को चुनें और उस पर क्लिक करें।
ऐसा करने के बाद आपका वीपीए बदल जाएगा। इस प्रोसेस के जरिए आप अन्य पेमेंट प्लेटफॉर्म जैसे- फोन पे और गूगल पे पर वीपीए बदल सकते हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।