Monday, December 23, 2024
Homeटेकइस AI वेबसाइट से झटपट लिखे हुए कंटेन्ट को वीडियो में कर...

इस AI वेबसाइट से झटपट लिखे हुए कंटेन्ट को वीडियो में कर सकते हैं तब्दील, बिना मेहनत बचेगा टाइम; जाने प्रोसेस

Date:

Related stories

Pictory AI : पिछले कुछ समय से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी की AI का प्रयोग लगातार बढ़ता जा रहा है. इसकी मदद से घंटों के काम मिनटों में हो जाते हैं. यही वजह है कि, google gemini aiऔर openai का ChatGPT पेड और अनपेड दोनों ही वर्जन में उपलब्ध है. इनकी मदद से लिखने से लेकर रिसर्च करने में काफी ज्यादा होता है. इतना ही नहीं कई सारी कंपनियां अलग-अलग काम के लिए AI को पेश कर रही हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही बहुत काम के Pictory AI बारे में बताने जा रहे हैं. इसकी मदद से आप सिर्फ स्रिप्ट से ही वीडियो बना सकते हैं. इसलिए किसी भी तरह की एडिटिंग की जरुरत नहीं पड़ेगी.

Pictory AI किन लोगों के लिए है वरदान?

ये वीडियो कंटेंट क्रिएटर्स और सोशल मीडिया पर्सनालिटीज के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. Pictory AI से आप टेक्स्ट से ऑडियो, फोटो या वीडियो फुटेज से वीडियो बना सकते हैं. इसलिए आपको बस छोटा सा प्रोसेस फॉलो करना होगा.

Pictory AI का कैसे करें इस्तेमाल?

इसके लिए आपको Pictory AI की वेबसाइट पर जाना होगा यहां पर आपको स्किप्ट टू वीडियो सलेक्ट करना फिर अपनी स्किप्ट को पेस्ट करना होगा. ये सकते ही आपकी वीडियो बनकर तैयार हो जाएगी. इसके बाद यूजर इसे अपने मन मुताबित एडिट भी कर सकता है. यहां पर यूजर अपना वॉइस ओवर भई दे सकते हैं और AI से जनरेट भी कर सकते हैं. बदलाव करने के बाज आप इस वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं.

Pictory AI के लिए कितने रुपए का करना होगा भुगतान?

Pictory AI शुरुआती समय में फ्री ट्रायल देता है. इसके बाद यूजर को Standard, Premium और Teams के हिसाब से पैसे देने होते हैं. इसके लिए यूजर को 19 डॉलर का एक महीने का प्लान मिलेगा. इसमें यूजर प्रति माह 30 वीडियो, 10 मिनट के टेक्स्ट-टू-वीडियो प्रोजेक्ट, 10 घंटे का वीडियो ट्रांसक्रिप्शन, तीन ब्रांडेड टेम्प्लेट के साथ 5000 म्यूजिक 34 टेक्स्ट-टू-स्पीच AI आवाज़ें मिलेंगी. इनका लाभ उठा सकता है. वहीं, Premium plan के लिए 39 डॉलर प्रति माह देने होंगे. वहीं, Teams plan के लिए 99 डॉलर देने होंगे. जैसे-जैसे प्लान के दाम बढ़ेंगे, यूजर को कीमत भी उसी के हिसाब से देनी होगी.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories