Friday, November 22, 2024
HomeटेकPaytm Mall को टक्कर देने Pincode App लाया Phonepe, इन सामानों की...

Paytm Mall को टक्कर देने Pincode App लाया Phonepe, इन सामानों की कर सकते हैं खरीदारी

Date:

Related stories

Google और Apple की रातों की नींद उड़ाने के लिए PhonePe ला रहा है नया प्ले स्टोर, फटाफट जानिए पूरी डिटेल

PhonePe: गूगल और एप्पल प्ले स्टोर को टक्कर देने के लिए फोनपे अपना प्ले स्टोर लाने जा रहा है। जानिए क्या है पूरी जानकारी।

अब घर बैठे मंगा सकेंगे हर सामान, जानें कैसे काम करेगा PhonPe का Pincode ऐप?

PhonePe ने बेंगलुरु में अपना एक नया ऐप Pincode लॉन्च कर दिया है और इसका इस्तेमाल दवाई, खाने पीने की चीजें और ग्रॉसरी का सामान खरीदने के लिए किया जा सकेगा।

Pincode App: आपने पेमेंट एप्लीकेशन PhonePe के बारे में काफी सुना होगा और इसका इस्तेमाल भी किया होगा। देश में ऑनलाइन पेमेंट ऐप का इस्तेमाल काफी ज्यादा होने लगा है। लोग पेमेंट के लिए ज्यादातर Paytm, PhonePe और Google Pay का इस्तेमाल करते हैं। कुछ समय पहले तक केवल पेमेंट ऐप में पेटीएम ही एकमात्र ऐप था जिसमें शॉपिंग करने के लिए Paytm Mall दिया जाता था लेकिन अब PhonePe भी PayTM Mall को टक्कर देने के लिए Pincode India’s Infifnity Store नाम का एक ऐप्लिकेशन लाई है। पिनकोड ONDC का ही एक पार्ट है। इस ऐप के जरिए ग्रोसरी, दवाइयां और खाने पीने की चीजें ऑर्डर की जा सकती हैं।

ये भी पढ़ें: IPL देखने वालों की Jio के धमाकेदार रिचार्ज ने करा दी मौज, VI और Airtel ने भी खोल दिए सस्ते में ज्यादा डाटा के द्वार

क्या है पिनकोड (Pincode India’s Infifnity Store)

पिनकोड ONDC (Open Network Digital Commerce) का ही एक पार्ट है। इस ऐप की शुरुआत बैंगलोर में की गई है। इस ऐप के जरिए ग्रोसरी, दवाइयां और खाने पीने की चीजें ऑर्डर की जा सकती हैं। कंपनी का कहना है कि अभी इसे केवल बेंगलुरु में शुरू किया गया है लेकिन जल्द ही इस एप्लिकेशन को दूसरे शहरों में भी शुरू किया जायेगा। कंपनी ने प्रतिदिन एक लाख ऑर्डर लेने का लक्ष्य निर्धारित किया है। फोनपे के नए ऐप पिनकोड को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। पिनकोड की टक्कर पेटीएम मॉल से हो सकती है। पेटीएम मॉल पहले से ही ONDC का पार्ट है।

क्या है ONDC (Open Network Digital Commerce)?

ONDC (Open Network Digital Commerce) सरकार की तरफ से शुरू की गई एक पहल है। इसके तहत डिजिटल या इलेक्ट्रॉनिक नेटवर्क पर वस्तुओं और सेवाओं का आदान-प्रदान किया जाता है लेकिन जिस ई-कॉमर्स साइट पर वस्तुओं और सेवाओं का आदान-प्रदान किया जाता हो वो वेबसाइट भी ONDC का पार्ट होनी चाहिए।

वर्तमान समय में फोन पे में मिलती हैं ये सुविधाएं

फोन पे पहले से ही ई कॉमर्स सेगमेंट में स्विच के साथ काम करता है। इसमें आपको होटल और ट्रैवल बुकिंग जैसी सुविधाएं देखने को मिलती हैं।

ये भी पढ़ें: TVS Raider या Honda SP 125 बाइक खरीदने में हो रहे है कंफ्यूज, तो यहां देखें चंद सेकेंड में बड़ी कंपैरिजन

Latest stories