Home टेक PM Modi ने लॉन्च किया Call Before U Dig App, एक कॉल...

PM Modi ने लॉन्च किया Call Before U Dig App, एक कॉल से बचेगा लाखों का नुकसान

0

Call Before U Dig: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज Call Before U Dig (CBuD) नाम का ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप का इस्तेमाल जमीन की खुदाई करते समय सतह के नीचे बिछाई गईं इलेक्ट्रिक केबल और तार को पता लगाने के लिए किया जाएगा। यह ऐप पीएम मोदी ने दिल्ली में स्थित विज्ञान भवन में आयोजित हुए एक कार्यक्रम के दौरान लॉन्च किया और इसी के साथ कई अहम मुद्दों पर चर्चा भी की। तो पढ़िए इस ऐप के बारे में क्या हैं सभी डिटेल्स।

ये भी पढ़ें: क्या आप भी करना चाह रहे हैं पुरानी Petrol या Diesel कार को EV में कन्वर्ट, जान लीजिए फायदे और नुकसान

क्या काम होगा Call Before u Dig ऐप से

Call Before u Dig (CBuD) ऐप को भारत के पीएम मोदी ने लॉन्च किया है और इस ऐप का इस्तेमाल खुदाई करने वाली कंपनियों को किसी काम के लिए जमीन की खुदाई करने से पहले या इससे संबधित काम को करने के लिए जमीन की स्तह के नीचे बिछी तारों का पता लगाने के लिए किया जाएगा। इससे पता लगेगा कि जमीन के नीचे बिजली की कैबल है या फिर टेलीकॉम कंपनी की वायर है। इसके अलावा जमीन के नीचे डाली गई पाइपलाइन का पता भी इस ऐप के जरिए लगाया जा सकेगा।

पहले से ही मिल सकेगी जानकारी

यह ऐप भारत सरकार के संचार मंत्रालय के दूरसंचार विभाग की तरफ से एक बड़ी पहल बताया गया है। बता दें अब तक देश में जमीन की खुदाई करने से कंपनियों को इस बात का पता नहीं होता था कि कौन सी वायर या पाइप लाइन सतह के नीचे है। इस कारण वायर, केबल या फिर पाइपलाइन अक्सर डैमेज हो जाती थी और इनकी कंपनी को नुकासान उठाना पड़ता था। CBuD मोबाइल ऐप के जरिए खुदाई करने वाली जगह पर खुदाई करने वाली एजेंसी पहले से ही जमीन में बिछी हुईं तारों और पाइपलाइन कंपनियों के नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और कॉन्टैक्ट डीटेल्स आदि से जानकारी ले सकेंगी। इससे खुदाई के दौरान होने वाले नुकसान से बचा जा सकेगा।

ये भी पढ़ें: क्या आपने कभी देखी है तीन पहियों वाली Splendor बाइक? देख गोलमाल फिल्म की आ जाएगी याद

Exit mobile version