Saturday, November 23, 2024
Homeटेकसर्दियों में घूमने का है प्लान तो ठंड को दूर भगाएगा ये...

सर्दियों में घूमने का है प्लान तो ठंड को दूर भगाएगा ये Pocket Heater, चार्ज करके कहीं भी कर सकते हैं इस्तेमाल

Date:

Related stories

खरीदने से पहले जानें Samsung Galaxy S23 vs Samsung Galaxy S23 Ultra 5G में कौन सा फोन है बेहतर, दिल जीत लेंगे फीचर्स

अगर आप सैमसंग का स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप सैमसंग गैलेक्सी एस23 और सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा 5जी के बारे में विचार कर सकते हैं। कंपनी ने हाल ही में एस23 सीरीज को लॉन्च किया है।

Pocket Heater: देश में कड़ाकेदार सर्दी ने लोगों का जीना हराम कर रखा है। लोग घर पर और ऑफिस में तो हीटर की मदद ले लेते हैं लेकिन जब वे घर से बाहर जाते हैं या कहीं घूमने जाते हैं तो कड़ाकेदार सर्दी के कारण परेशान हो जाते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे पॉकेट हीटर के बारे में बताने जा रहे हैं जो सर्दियों में आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। सबसे अच्छी बात ये पॉर्टेबल चीजों की काफी ज्यादा मांग है जैसे- पोर्टेबल प्रिंटर, पोर्टेबल जनरेटर आदि। लोग इन चीजों को लेकर आसानी से इधर-उधर जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: बेहद कम कीमत में FLIPKART से खरीदें ये INSTANT WATER GEYSER, कड़कड़ाती सर्दी में चुटकियों में गर्म कर देगा पानी

INNOPAW Hand Warmers Rechargeable

अमेजन पर यह हीटर INNOPAW Hand Warmers Rechargeable,10000mAh Split-Magnetic 2 Pack, Electric Reusable Hand Warmers Power Bank Portable Charger,3 Levels,Outdoor in Winter के नाम से लिस्टेड है। ये इन्नोपा का रिचार्जेबल हैंड वॉर्मर है। इसमें 10000 mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा ये स्प्लिट मैग्नेटिक है। यह सर्दियों में घर से बाहर ले जाने के लिए काफी आरामदायक है। यह सर्दियों में इतना ज्यादा बिकने वाला आइटम है कि लोग इसे बहुत ज्यादा खरीदते हैं। इसकी कीमत 8491 रुपए है लेकिन ये अभी अमेजन पर उपलब्ध नहीं है। यह एबीएस (Acrylonitrile Butadiene Styrene) मैटेरियल से बना है।

BrandINNOPAW
ColorBlack
Power SourceBattery Powered
MaterialAcrylonitrile Butadiene Styrene
Battery Capacity10000 Milliamp Hours
Package Weight340 Gram
Heat Settings3
DesignSPLIT-TYPE MAGNETIC DESIGN

क्या है फायदा?

इस हीटर में तीन अलग-अलग हीट सेटिंग्स दी गई हैं। यह 3 सेकेंड में हीट करना शुरू कर देता है। इसमें बैटरी और हीट के लिए लाइट इंडिकेटर्स दिए गए हैं। इसमें दो हैंड वॉर्मर्स दिए जाते हैं जिन्हें कोट या जैकेट की दोनों जेबों में रखा जा सकता है। इसे बनाने में चुम्बकीय डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है। यह ट्रैवल करने, कैम्पिंग करने, घूमने जाने आदि के लिए एक बेहतरीन प्रोडक्ट है। इस सर्दी अगर आप कहीं घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं तो ये हीटर्स आपके लिए फायदेमंद हैं। ये आपको हाथों को बर्फ की तरह जमने नहीं देता। इसके अलावा इसे इस्तेमाल करना भी काफी आसान है।

Also Read: BBL 2022: NATHAN MCANDREW की बुलेट गेंद के आगे पस्त हुए JIMMY PEIRSON, हेलमेट पर लगी बॉल और गिर पड़े जमीन पर, देखें VIDEO

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories