Monday, December 23, 2024
Homeटेकलूट मची है, लूट लो 549 रुपये में POCO C31 स्मार्टफोन कैसे...

लूट मची है, लूट लो 549 रुपये में POCO C31 स्मार्टफोन कैसे खरीदें?

Date:

Related stories

POCO C31: आपको कोई बताए कि आप महज 549 रुपये में एक नया स्मार्टफोन ले सकते हैं तो आप यकीन नहीं करेंगे, लेकिन ऐसा संभव हैं। फ्लिपकार्ट से आप POCO C31 स्मार्टफोन पर काफी अच्छा ऑफर मिल रहा है। POCO C31 को अगर आप फ्लिपकार्ट से खरीदते हैं तो आप इस स्मार्टफोन को सिर्फ 549 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इसके अलावा स्मार्टफोन पर कई ऑफर भी दिए जा रहे हैं। तो पढ़िये इस स्मार्टफोन पर मिल रहे सभी ऑफर और डिटेल्स के बारे में।

ये भी पढ़ें: 10000 से कम कीमत में मिल रहे SAMSUNG के इन स्मार्टफोन को देख मचल उठेगा दिल, यहां से खरीदें

POCO C31 के टेक स्पेक्स

Processor Mediatek Helio G35 (12 nm)
Display 6.53 inches IPS LCD
Main Camera 13 MP, f/2.2, (wide), 1.0µm, PDAF
2 MP, f/2.4, (macro)
2 MP, f/2.4, (depth)
Selfie Camera 5 MP, f/2.2, (wide)
Battery Li-Po 5000 mAh, non-removable
Charging 10W wired
OS Android 10, MIUI 12
Network GSM / HSPA / LTE

POCO C31 की कीमत और इस पर मिल रहे ऑफर

फ्लिपकार्ट पर POCO C31 4 GB रैम और  64 GB स्टोरेज वेरिएंट लिस्ट है। इस स्मार्टफोन की कीमत मिल रही छूट के बाद 7749 रुपये है। इसकी एमआरपी 11999 रुपये है। इस स्मार्टफोन पर 6950 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। वहीं इसके अलावा इस स्मार्टफोन का POCO C31 3 GB रैम और  32 GB स्टोरेज वेरिएंट भी आप खरीद सकते हैं। इस पर भी 5950 रुपये का भी ऑफर मिल रहा। अगर आपको पुराने किसी फोन के बदले इस एक्सचेंज बोनस का पूरा लाभ मिलता है तो इसके 4 GB रैम और  64 GB स्टोरेज वेरिएंट को 549 रुपये में खरीद सकते हैं। आपको बते दें कि यह ये एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है और आप इसे Flipkart Axis Bank Card के जरिए खरीदते हैं तो आपको इसंटेंट 5 फीसदी का डिस्काउंट भी मिल जाएगा। ये ऑफर सीमित समय के लिए है।

ये भी पढ़ें: नींद से लेकर धड़कनों तक का ध्यान रखने वाली ONEPLUS NORD SMART WATCH को सस्ते में खरीदनें का मौका, यहां से उठाएं लाभ

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories