Home टेक Realme C और Infinix Smart के लिए आफत बनेगा Poco का 7...

Realme C और Infinix Smart के लिए आफत बनेगा Poco का 7 GB और 1TB स्टोरेज वाला ये स्मार्टफोन! कम कीमत से ही ला दी तबाही

0

Poco C51: Poco ने बेहद जबरदस्त स्मार्टफोन Poco C51 को मार्केट में पेश कर दिया है। इस फोन को 10000 से कम यानि की 9,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। खास बात ये है कि इस फोन में 2 कैमरे और 5000 MaH की बैटरी दी गई है। इसके साथ ही इसमें MediaTek Helio G36 का प्रोसेसर दिया गया है। ये फोन दिखने में भी बहुत अच्छा है।Poco C51 का इंतजार यूजर्स काफी लंबे समय से कर रहे थे। लेकिन अब इनका इंतजार खत्म हो चुका है। 11 अप्रैल से आप इसे flipkart और Amazon से खरीद सकते हैं। इसके पीछे डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। सेफ्टी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

ये भी पढ़ें: अब घर बैठे मंगा सकेंगे हर सामान, जानें कैसे काम करेगा PhonPe का Pincode ऐप?

Poco C51 के फीचर्स

फीचर्स Poco C51
प्रोसेसर MediaTek Helio G36 SoC चिपसेट
डिस्प्ले 6.52 इंच का HD+ डिस्प्ले
रैम 4GB LPDDR4X RAM,3GB वर्चुअल RAM एक्सपेंशन
स्टोरेज 64GB इंटरनल स्टोरेज
बैटरी 5000 एमएएच
चार्जर 10 वॉट
कीमत 9,999 रुपये

Poco C51 स्मार्टफोन में क्या है खास?

इस फोन के कैमरे की अगर बात करें तो ये 8 मेगापिक्सल का ड्यूल AI कैमरा और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल के लेंस के साथ आता है। कम कीमत में ये फोन आपको बहुत ही अच्छे फीचर्स देगा। इसके साथ ही इसकी स्टोरेज को  1TB तक एक्सपेंड यानि की बढ़ाया जा सकता है। इसके डिजाइन में वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है। जो कि इसके लुक को काफी अट्रेक्टिव बनाता है। इस फोन का मुकाबला सीधे Realme C और Infinix Smart सीरीज से है।

ये भी पढ़ें: Noise ColorFit Icon 3: कॉलिंग के साथ हेल्थ का ख्याल रखने वाली स्मार्टवॉच हुई सस्ती, 8000 की जगह 1999 रुपयें में कैसे खरीदें?

 

Exit mobile version