Home टेक Poco C75 5G: पोको के लेटेस्ट 50MP कैमरे वाले फोन पर 27%...

Poco C75 5G: पोको के लेटेस्ट 50MP कैमरे वाले फोन पर 27% का तगड़ा डिस्काउंट, Flipkart पर मिलेगा अतिरिक्त फायदा

Poco C75 5G: कोई सस्ता और दमदार फोन तलाश रहे हैं तो पोको के नए नवेले मोबाइल को बढ़िया ऑफर पर खरीद सकते हैं। इसमें अच्छी सेविंग होगी।

0
Poco C75 5G / Google

Poco C75 5G: शाओमी कंपनी के सब ब्रांड पोको ने हाल ही में अपने दो जानदार स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इसमें Poco M7 Pro 5G और Poco C75 5G मोबाइल शामिल है। मोबाइल मार्केट में यह दोनों ही मॉडल एंट्री लेवल सेगमेंट में काफी अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं। पोको के Poco C75 5G फोन को लेकर काफी ज्यादा बातचीत चल रही है। इसके पीछे की वजह हम तलाश करके लाए हैं। दरअसल, इस 5जी मोबाइल को बेहद ही कम दाम पर उतारा गया है। साथ ही इसका डिजाइन और फीचर्स भी काफी आकर्षक हैं। नीचे आर्टिकल में पढ़िए पूरी डिटेल।

Poco C75 5G पर Flipkart ऑफर

आपको जानकारी के लिए बता दें कि पोको के इस फोन को फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर बेहद ही कमाल की डील के साथ लिस्ट किया गया है। इस मोबाइल को साइट पर 10999 रुपये में दिखाया जा रहा है। मगर 27 फीसदी की छूट के बाद Poco C75 5G Price in India 7999 रुपये रह जाता है। इस पर सीधे तौर पर 3000 रुपये की सेविंग हो जाएगी। इसके साथ ही कैशबैक और बैंक ऑफर्स का भी लाभ उठाया जा सकता है। मगर कुछ शर्तों को पूरा करना होगा।

Poco C75 5G की खासियत

  • एंट्री लेवल बजट स्मार्टफोन में कंपनी ने भर-भरकर खास स्पेक्स दिए हैं। इस डिवाइस में 6.88 इंच की HD प्लस डिस्प्ले के साथ 120hz की रिफ्रेश रेट मिलती है।
  • इस फोन में 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
  • फोन में Snapdragon 4s Gen 2 चिप के साथ एंड्रॉयड 14 ओएस सपोर्ट मिलता है।
  • पोको ने इस फोन में सेगमेंट में पहली बार 50MP का रियर सोनी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 1.8MP का दूसरा कैमरा आता है। वहीं, सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
  • मोबाइल में 5160mah की शानदार बैटरी के साथ 18W का चार्जर आता है। कंपनी ने बताया है कि इसमें 2 साल तक एंड्रॉयड अपडेट और 4 साल तक सुरक्षा अपडेट दिया जाएगा।
फीचर्सपोको फोन के स्पेक्स
स्क्रीन6.88 इंच
प्रोसेसरSnapdragon 4s Gen 2
रैम-स्टोरेज4GB-64GB
बैटरी5160mah
रियर कैमरा50MP+1.8MP
सेल्फी कैमरा5MP

कब से मिलेगा डील का फायदा

पोको के इस फोन की पहली सेल Flipkart पर 19 दिसंबर 2024 को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। यही वजह है कि अभी शॉपिंग साइट पर फोन को Coming Soon दिखा रहे हैं।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version