Monday, December 23, 2024
Homeटेकबड़ी कंपनियों की बैंड बजाने आ रही POCO F5 Series, POCO F4...

बड़ी कंपनियों की बैंड बजाने आ रही POCO F5 Series, POCO F4 और POCO F4 Pro में क्या मिलेगा खास?

Date:

Related stories

64MP के मेन कैमरे के साथ Poco F5 and Poco F5 Pro स्मार्टफोन में मिलेगा किलर लुक, फीचर्स देखकर तुरंत खरीद लेंगे आप!

Poco F5 and Poco F5 Pro: पोको कंपनी का Poco F5 Pro काफी धांसू फीचर्स के साथ इस दिन होगा लॉन्च। जानिए क्या हैं इसकी खूबियां।

POCO F5 Series: चीनी कंपनी POCO अपने सस्ते और किफायती स्मार्ट फोन्स के लिए जानी जाती है। यही कारण है कि, यूजर्स को जब भी कोई अच्छा ऑफर मिलता है तो वो इसे तुरंत ही खरीद लेते हैं। इसके साथ ही POCO के अपकमिंग फोन और सीरिज का भी बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। अस बीच POCO F5 Series को लेकर काफी चर्चा हो रही है। इस शानदार सीरिज को बहुत जल्द धाकड़ मॉडल के साथ मार्केट में पेश किया जाएगा। इस खास सीरिज में Poco F5 और F5 Pro जैसे फोन्स को लॉन्च किया जाएगा। ये दोनों फोन्स 8 GB RAM + 256 GB और 12 GB RAM + 256 GB रैम और स्टोरेज के साथ लॉन्च होंगे। ये फोन Redmi Note 12 Turbo और Redmi K60 के अपग्रेड वर्जन के तौर पर देखा जा रहा है। POCO F5 को POCO F4 5G के अपग्रेड वर्जन के तौर पर माना जा रहा है।

Also Read: मिड रेंज सेगमेंट में वीवो का धमाका, दमदार प्रोसेसर के साथ लॉन्च किए Vivo T2x 5G और Vivo T2 5G स्मार्टफोन

POCO F4 5G के फीचर्स

फीचर्स POCO F5
डिस्प्ले FHD+ डिस्प्ले
सेंसर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेन्सर
स्क्रीन QHD+ रिज़ॉल्यूशन और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेन्सर
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 7+ जेन 2 प्रोसेसर
कैमरा 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP मैक्रो लेंस
बैटरी 5,000mAh की बैटरी
ऑपरेट एंड्रॉइड 13 पर आधारित MIUI 14

POCO F4 5G Pro के फीचर्स

फीचर्स POCO F4 pro
डिस्प्ले 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले
सेंसर फिंगरप्रिंट सेन्सर
स्क्रीन QHD+ रिज़ॉल्यूशन और इन-डिस्प्ले
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8+जेन 1 So
कैमरा 16MP,64MP,सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल, मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस
बैटरी 5,500mAh बैटरी
ऑपरेट एंड्रॉइड 13 पर आधारित MIUI 14

POCO F5 Series में क्या है खास?

POCO F5 Series को लेकर ज्यादा जानकारी तो सामने नहीं आ सकी है। लेकिन इस खास सीरिज को बहुत जल्द लॉन्च किया जाएगा। अगर आप किसी अच्छे कैमरे और प्रोसेसर वाले फोन को खरीदना चाहते हैं तो इस सीरिज के लॉन्च होने के बाद खरीद सकते हैं। खबरों की मानें तो इस सीरिज को इसी साल लॉन्च किया जा सकता है।

 

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories