Monday, December 23, 2024
HomeटेकPoco F6 Series ने दी Poco F6 और Poco F6 Pro के...

Poco F6 Series ने दी Poco F6 और Poco F6 Pro के साथ दस्तक, AI प्रोफेशनल कैमरा खुश कर देगा

Date:

Related stories

Poco F6 Series: चीनी कंपनी Poco ने भारत में Poco F6 और Poco F6 PRO फोन को लॉन्च कर दिया है। ये फोन्स Poco F6 Series के अंतर्गत पेश किए गए हैं। इसको लेकर काफी चर्चा हो रही है। Poco F6 फोन को 29999 रुपए की शुरुआती कीमत में पेश किया है। वहीं, Poco F6 PRO को 37 हजार से लेकर 48 हजार के आस-पास की कीमत में लॉन्च किया गया है। इनमें कई सारी ऐसी खूबियां हैं। जिनके बार में आपको जरुर जानना चाहिए।

Poco F6 के फीचर्स

फीचरPoco F6
प्रोसेसर Snapdragon 8s Gen 3 SoC प्रोसेसर मिल रहा है।
चार्जर5,000mAh battery के साथ 90W wired fast चार्जर मिल रहा है।
स्टोरेज8GB RAM + 256GB , 12GB RAM + 256GB, 12GB + 512GB की स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।
कीमतइसकी शुरुआती कीमत 29,999 रुपए से लेकर 33,999 के आस-पास है।
ऑपरेट Android 14 based HyperOS पर ऑपरेट करता है।
डिस्प्ले6.67-inch 1.5K (1,220×2,712 pixels) resolution AMOLED display दी गई है।
कैमराdual-rear camera setup, 50-megapixel primary camera with optical image stabilisation,8-megapixel Sony IMX355 ultra-wide angle camera, 20-megapixel OV20B front camera मिल रहा है।

POCO F6 Pro फोन हुआ लॉन्च

POCO F6 Pro फोन को भी पेश कर दिया गया है। इसके बेस वेरियंट 12 GB+256GB की कीमत $449 डॉलर है। वहीं, 12GB + 512GB वेरियंट की कीमत $499 डॉलर रखी गई है। इसके साथ ही 16GB + 1TB के लिए 579 डॉलर कीमत रखी गई है। इस फोन को 120W HyperCharge चार्जर और 5000mAh battery के साथ पेश किया गया है। इसमें Hyperpower camera दिया गया है जो कि, प्रोफेशनल लेवल के फोटो को क्लिक करेगा। POCO F6 Pro में कैमरा Pioneers AI Era with AI Portraits के साथ आ रहा है। जो कि, AI से फोटो की एडिटिंग के साथ फोटो की क्वालिटी को बढ़ाएगा।

POCO F6 Pro के फीचर्स

फीचरPOCO F6 Pro
स्टोरेज12GB + 512GB, 16GB + 1TB और 16GB + 1TB की स्टोरेज मिल रही है।
चार्जर120W HyperCharge चार्जर दिया गया है।
बैटरी5000mAh battery मिल रही है।
कैमराAI कैमरा दिया गया है।
प्रोसेसरSnapdragon 8s Gen 2 का प्रोसेसर मिल रहा है।

Poco F6 और Poco F6 Pro दोनों ही फोन काफी अच्छे हैं। इन्हें सेल के लिए mi.com और Amazon.in पर उतार दिया गया है। इस सीरीज के फोन्स की सेल के लिए Early Bird oFfer देते हुए शुरु कर दिया गया है। इसे आप जल्द ही बुक कर सकेंगे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories