Monday, December 23, 2024
HomeटेकPoco ने लॉन्च कर दिया अपना नया X5 5G स्मार्टफोन, Super AMOLED...

Poco ने लॉन्च कर दिया अपना नया X5 5G स्मार्टफोन, Super AMOLED डिस्प्ले और बड़ी बैटरी से उड़ा दिया गर्दा

Date:

Related stories

Poco X5 5G: पोको ने आज अपना X5 5G स्मार्टफोन देश में लॉन्च कर दिया है। इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी और 33Watt की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दी गई है। इसके साथ ही इसमें 6.67 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले लगाया गया है। इस फोन की पहली सेल फ्लिपकार्ट पर 21 मार्च से शुरू हेगी। तो आइए जानते हैं इस फोन के बारे में सभी जानकारियां और देखते हैं कि क्या कुछ स्पेसिफिकेशन दी गई हैं पोको X5 स्मार्टफोन में।

ये भी पढ़ें: POCO X5 स्मार्टफोन भारत में जल्द होगा लॉन्च, AMOLED डिस्प्ले और SNAPDRAGON 695 SOC के साथ मिलेंगे ये फीचर्स

Poco X5 5G स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन

इस फोन में यूएसबी टाईप-सी पोर्ट, फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ब्लूटूथ, जीपीएस, डुअल सिम, वाई-फाई और ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ में एक सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। यह एक बजट सेगमेंट वाला 5G स्मार्टफोन है जिसमें 5G नेटवर्क को सपोर्ट करने के लिए 7 बैंड्स मिलते हैं। इसके साथ यह फोन Snapdragon 695 प्रोसेसर और Android 13 MIUI 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन की सभी स्पेसिफिकेशन नीचे टेबल में दी हुई है।

Model Poco X5 5G
Qualcomm Snapdragon 695 5G (6 nm)
Android 12, MIUI 13 for POCO
6.67 inches AMOLED, 120Hz, 700 nits (HBM), 1200 nits (peak)
NETWORK GSM / HSPA / LTE / 5G
MAIN CAMERA 48 MP, f/1.8, (wide)
8 MP, f/2.2, 118˚ (ultrawide)
2 MP, f/2.4, (macro)
SELFIE CAMERA 13 MP, f/2.5, (wide)
BATTERY & Charging 5000 mAh, non-removable
33W wired

 

Poco X5 5G स्मार्टफोन की कीमत

पोको एक्स 5 स्मार्टफोन को कंपनी ने दो 6GB+128GB और 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। इसके कम स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18999 रुपये है और इसके टॉप वेरिएंट को 20999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन की पहली सेल फ्लिपकार्ट पर 21 मार्च से शुरू होगी और इस डिवाइस पर 2000 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: 10 मार्च को तहलका मचाने आ रहा MOTO G73 5G स्मार्टफोन, शानदार प्रोसेसर के साथ मिलेंगे ये खास फीचर्स

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories