Home टेक POCO M7 Pro 5G: पोको के फोन पर Flipkart दे रहा 21%...

POCO M7 Pro 5G: पोको के फोन पर Flipkart दे रहा 21% की छूट, 5110mah की बैटरी और 45W का चार्जर है दमदार

POCO M7 Pro 5G: पोको के लेटेस्ट स्मार्टफोन पर हजारों रुपये की सेविंग करने का मौका है। इसकी बैटरी और चार्जर भी काफी बढ़िया है।

0
Poco M7 Pro 5G/ Google

Poco M7 Pro 5G: एंट्री लेवल स्मार्टफोन सेक्टर में पोको अपना वर्चस्व बना रहा है। पोको ने कुछ दिनों पहले ही दो एंट्री लेवल स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इनमें से Poco M7 Pro 5G मोबाइल पर तगड़ी छूट भी मिलनी शुरू हो गई है। जी हां, फ्लिपकार्ट पर इस नए फोन को बेहद ही लुभावने ऑफर के साथ शोकेस किया गया है। इस फोन का डिजाइन और फीचर्स भी काफी ज्यादा शानदार हैं। फ्लिपकार्ट सेल (Flipkart Sale) से इस फोन को खरीदने पर 21 प्रतिशत की बचत हो सकती है।

Poco M7 Pro 5G पर Flipkart ऑफर

अगर आप पोको के इस लेटेस्ट फोन को लेने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट की यह डील फायदेमंद साबित हो सकती है। ऑनलाइन साइट पर इस फोन को 18999 रुपये के प्राइस पर दिखाया जा रहा है। मगर डिस्काउंट ऑफर के बाद इसका दाम कम होकर 14999 रुपये रह जाता है। इस डील में हजारों रुपये की सेविंग के साथ कैशबैक और बैंक ऑफर्स का भी फायदा उठाया जा सकता है।

Poco M7 Pro 5G में 5110mah की बैटरी और 45W का चार्जर

इस नए स्मार्टफोन में 5110mah की बैटरी के साथ 45W का फास्ट चार्जर दिया है। ऐसे में सिंगल चार्ज पर इसकी बैटरी पूरे दिन चल सकती है। इसमें 6.67 इंच की स्क्रीन दी गई है। इस डिवाइस में MediaTek Dimensity 7025 Ultra प्रोसेसर के साथ एंड्रॉयड 14 ओएस मिलता है। फोन में 6GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज आती है। इसमें बैक साइड पर डबल कैमरा मिलता है। वहीं, सेल्फी के लिए 20MP का कैमरा दिया गया है।

स्पेक्सPoco M7 Pro 5G
स्क्रीन6.67 इंच
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 7025 Ultra
बैटरी5110mah
रियर कैमरा50MP+2MP
फ्रंट कैमरा20MP
रैम-स्टोरेज6GB-128GB

क्यों खरीदें पोको का यह फोन?

अगर आप किसी एंट्री लेवल या मिड रेंज स्मार्टफोन को लेना चाहते हैं तो इस फोन पर विचार कर सकते हैं। फोन में 50MP का मेन कैमरा मिलता है। साथ ही फोन पर Flipkart डील शानदार है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version