POCO X5: पोको जल्द ही भारत में अपना नया पोको X5 स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी और यह फोन मौजूदा पोको X5 प्रो 5G स्मार्टफोन का लाइट वर्जन होगा। पोको X5 स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर कंपनी के कंट्री हेड हिमांशु टंडन ने इस बारे में जानकारी दी है। बता दें कि पोको X5 स्मार्टफोन को पहले ही ग्लोबली लॉन्च किया जा चुका है। तो आज हम आपको बताने वाले हैं इस स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में और इसके लॉन्च को लेकर देंगे सभी जानकारियां।
ये भी पढ़ें: 10 मार्च को तहलका मचाने आ रहा MOTO G73 5G स्मार्टफोन, शानदार प्रोसेसर के साथ मिलेंगे ये खास फीचर्स
POCO X5 में मिल सकते हैं ये संभावित स्पेसिफिकेशन
कंपनी पोको X50 स्मार्टफोन को 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज तक लॉन्च कर सकती है। इसके साथ ही इसमें 6.6 इंच की अमोलेड डिस्पले मिलेगी जो कि 120hz के रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ आएगी। परफोर्में के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 एसओसी दिया जाएगा। पावर देने के लिए POCO X5 में 5000 एमएएच की बैटरी मिल सकती है जो कि 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया जाएगा।
Display | AMOLED, 120Hz, 700 nits (HBM), 1200 nits (peak) Size 6.67 inches |
---|---|
Processor | Qualcomm Snapdragon 695 5G (6 nm) |
MAIN CAMERA | 48 MP, f/1.8, (wide), PDAF 8 MP, f/2.2, 118˚ (ultrawide), 1/4″, 1.12µm 2 MP, f/2.4, (macro) |
SELFIE CAMERA | 13 MP, f/2.5, (wide) |
Sensors | Fingerprint (side-mounted), unspecified sensors |
BATTERY | Li-Po 5000 mAh, non-removable |
Charging | 33W wired |
POCO X5 के लॉन्च को लेकर कंट्री हेड ने दी जानकारी
पोको X5 के लॉन्च को लेकर कंट्री हेड हिमांशु टंडन ने ट्वीट कर जानकारी दी और उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि पोको X5 स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लांच होगा। हालांकि स्मार्टफोन कब लॉन्च होगा इसको लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है और न हीं इसकी कीमत के बारे में अभी कुछ कहा गया है। लेकिन इस फोन की कीमत 20000 रुपये से नीचे रखी जा सकती है। मौजूदा पोको X5 प्रो 5G स्मार्टफोन का बेस वैरिएंट 22999 रुपये और इसका टॉप वैरिएंट 24999 प्राइस सेगमेंट पर लॉन्च किया गया था।