Thursday, October 31, 2024
Homeटेकइस छुटकू Portable Inverter की मदद से घंटों चलेगा TV और पंखा!...

इस छुटकू Portable Inverter की मदद से घंटों चलेगा TV और पंखा! पॉवरकट से नहीं होगी परेशानी

Date:

Related stories

Diwali 2024: Bhagwant Mann से लेकर Yogi Adityanath तक, इन मुख्यमंत्रियों ने दीवाली पर्व पर जारी किया बधाई संदेश

Diwali 2024: देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में आज यानी 31 अक्टूबर को दीवाली पर्व की धूम है। इस दौरान लोग अपनों को बधाई व शुभकामना संदेश भेजकर उनका दिन खास बनाकर अपनत्व का भाव बरकरार रख रहे हैं।

Portable Inverter: देश में गर्मियां शुरू हो चुकी हैं। ऐसे में पॉवरकट की समस्या आम होती है। क्या आप भी ऐसे एरिया में रहते हैं जहां बिजली कटने की समस्या आम है? बता दें कि आज हम आपको एक ऐसे सोलर इंवर्टर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है। इसके अलावा इसे आसानी से चार्ज भी किया जा सकता है और इसके लिए कोई खर्च भी नहीं होगा क्योंकि यह धूप से चार्ज होने वाला सोलर इंवर्टर है। इसकी मदद से आप घर में लगे अप्लायंसेज को घंटों बिना बिजली के चला सकते हैं।

ये भी पढ़ें: मुफ्त में लेना है बर्फीली हवा का मजा तो जान लें SOLAR AC और INVERTER AC में कौन है सबसे बेस्ट?

SARRVAD Portable Solar Power Generator Specifications

हम जिस जनरेटर की बात कर रहे हैं उसका नाम SARRVAD Portable Solar Power Generator है। इसे सूर्य की रोशनी से चार्ज किया जा सकता है। इसे फुल चार्ज करने के बाद इसकी मदद से धड़ल्ले से अप्लायंसेज का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें लिथियम आयन की 42000 mAh की दमदार बैटरी दी जा रही है। इसका वजन मात्र 1.89 किलोग्राम है। इसकी मदद से आप पंखा, टीवी, लाइट्स, स्मार्टफोन्स, मोबाइल फोन्स, टैबलेट, लैपटॉप, कार, ड्रोन, रेफ्रिजरेटर आदि आसानी से चार्ज कर सकते हैं।

BrandSarrvad
ModelPortable Solar Power Generator
Wattage150 Watts
Power SourceBattery Powered
Voltage3.7 Volts
Battery Power42000 mAh
USB Ports3
Frequency50 Hz
Used ForIndoor, Outdoor
Weight1.89 kg

क्या है SARRVAD Portable Solar Power Generator की कीमत?

SARRVAD Portable Solar Power Generator की कीमत 19000 रुपए है। अगर आप इसे खरीदने का मन बना रहे हैं तो बता दें कि अगर आपका बजट कम है और आप इसे कम कीमत में खरीदना चाहते हैं तो आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको हर महीने 908 रुपए की EMI भरनी होगी। इसकी खरीदारी करने पर आप कई आकर्षित ऑफर्स भी पा सकते हैं। इसके लिए कंपनी द्वारा कुछ नियम और शर्तें रखी गई हैं जिन्हें पूरा करने पर आपको ऑफर्स का लाभ मिल सकता है।

Also Read- UPSC PREPARATION TIPS: पहले अटेम्प्ट में बनना चाहते हैं IAS तो रखें इन बातों का विशेष ध्यान

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Latest stories