Thursday, December 19, 2024
Homeटेकप्रीमियम Google Pixel 9 Series के लॉन्च होने से पहले सामने आई...

प्रीमियम Google Pixel 9 Series के लॉन्च होने से पहले सामने आई प्राइस की अफवाहें, जाने डीटेल

Date:

Related stories

Google Pixel 9 Series: गूगल भारत में 14 अगस्त को अपनी अब तक की सबसे प्रीमियम Google Pixel 9 Series को लॉन्च करेगा। इस सीरीज में Google Pixel 9, Google Pixel 9 Pro और Google Pixel 9 Pro XL जैसे मॉडल्स लॉन्च किए जा सकते हैं। ये सीरीज काफी महंगे मॉडल्स के साथ आ सकती है।

Google Pixel 9 Series की संभावित कीमत

इसके फोन की शुरुआती कीमत 92000 रुपए से शुरु हो सकती है और टॉप मॉडल की कीमत 1 लाख 20 हजार रुपए तक हो सकती है. फिलहाल इसको लेकर कंपनी ने किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। ये सीरीज Pixel 8 series की अपडेट सीरीज है, जिसका यूजर्स को काफी बेसब्री से इंतजार है। इस नई सीरीज में camera sensors, new display panels और exclusive AI features मिलने की उम्मीद है।

Google Pixel 9 Series का खासियत

इस सीरीज में प्रोफेशनल फोटोग्राफी के लिए Sony IMX858 ultra-wide-angle, larger aperture फ्रंट कैमरे में ओटो फोकस का ऑप्शन मिल सकता है। Pixel 8 सीरीज़ में सैमसंग के Actua डिस्प्ले को शामिल करने के बाद, Google Pixel 9 सीरीज़ में फिर से सैमसंग का OLED पैनल मिल सकता है। सैमसंग का OLED पैनल आने वाले दिनों में एप्पल के फोन में भी दिख सकता है।

Pixel 9 सीरीज़ में कई नए AI फ़ीचर मिल सकता है। इसमें ऐड मी फ़ीचर मिलने की उम्मीद है। नया स्टूडियो ऐप, एक ऑल-इन-वन AI इमेज जनरेटर और एडिटर भी मिल सकता है। इस फोन में Android 15 operating system मिल सकता है।

Google Pixel 9 series के संभावित फीचर्स

फीचरGoogle Pixel 9 series
कैमराट्रिपल कैमरा के साथ  टेलीफ़ोटो, पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो सेंसर मिलने की उम्मीद है।
डिस्प्ले6.03 इंच,6.03 इंच और 6.7 इंच के साथ 8.02 इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है।
ऑपरेटandroid 15 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिल सकता है।
प्रोसेसरtensor g4 processor दिया जा सकता है।

इस सीरीज की कीमत और फीचर्स लॉन्च होने के बाद ही पता चल सकेंगे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories