Monday, December 23, 2024
HomeटेकPromate XWatch-S19 Rugged Smartwatch खत्म कर देगी बैटरी लाइफ की टेंशन, फिटनेस...

Promate XWatch-S19 Rugged Smartwatch खत्म कर देगी बैटरी लाइफ की टेंशन, फिटनेस फीचर के साथ मिलते हैं 100 स्पोर्ट्स मोड्स

Date:

Related stories

Promate XWatch-S19 Rugged Smartwatch: स्मार्टवॉच सेगमेंट में नॉइज, बोट और फायर बोल्ट के साथ ही कई कंपनियां अपने फैंटेस्टिक प्रोडक्ट उतार रही हैं। ऐसे में Promate टेक्नोलॉजी ने एक धांसू स्मार्टवॉच (Promate XWatch-S19 rugged) को लॉन्च किया है। इस वॉच का लुक और डिजाइन काफी कूल और स्टाइलिश है। अगर आप एक नई स्मार्टवॉच तलाश रहे हैं तो आपको लिए ये एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। जानें क्या है इसकी खूबियां और कीमत।

Promate XWatch-S19 Rugged Smartwatch Features

कहा जा रहा है कि इस स्मार्टवॉच ने वियरेबल तकनीक के मामले में एक नया स्टैंडर्ड सेट किया है। इस वॉच के फीचर काफी अलग और खास है। इस वॉच में 1.95 इंच सेमी कर्व्ड एज टू एज टीएफटी स्क्रीन दी गई है। इसके साथ ही ये स्मार्टवॉच देश में सबसे बड़ी डिस्प्ले के साथ आने वाली स्मार्टवॉच बन गई है। कंपनी ने इस वॉच को आउटडोर के साथ एडवेंचर के लिए भी काफी अच्छे ढंग से तैयार किया है।

Promate XWatch-S19 Rugged Smartwatch Specs

इस वॉच में 240X282 पिक्सल का रेज्योलूशन और 500 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है। ये वॉच स्टर्डी फ्रेम के साथ मिलिट्री ग्रेड स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इस वॉच का वजन सिर्फ 40 ग्राम है और इसे IP67 डस्ट और वाटर रेसिसटेंस बनाया गया है।

अगर आप स्मार्टवॉच की बैटरी को लेकर परेशान रहते हैं तो ये वॉच सिंगल चार्ज पर 10-12 दिन आराम से चल जाती है। इसमें 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड्स, नॉर्मल एक्ससाइज, एथलीट मोड और कई फिटनेस मोड्स भी देता है। इस वॉच की सबसे बड़ी खूबी है कि ये वॉच एक्स ऐप के जरिए रोजाना, हफ्तेभर और महीने की हेल्थ रिपोर्ट दे सकता है। इसमें 100 से अधिक वॉच फेसस दिए गए है।

Promate XWatch-S19 Rugged Smartwatch Price

ये वॉच ब्लूटूथ कनेक्टिविटी 5.1 के साथ आती है। इसमें बिना किसी रुकावट के कॉलिंग फीचर मिलता है। ये एंड्रॉइड और आईओएस दोनों डिवाइसेस से कनेक्ट हो सकता है। अगर आप इस स्मार्टवॉच को खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि कंपनी ने इसे 3999 रुपये में पेश किया है। मगर इसे अमेजॉन पर डिस्काउंट के बाद 3795 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। ये वॉच कुछ रिटेल स्टोर्स पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories