Home टेक Rapz ने लॉन्च की 30 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ Smartwatch...

Rapz ने लॉन्च की 30 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ Smartwatch और टॉर्च वाले TWS, देखते ही ललचाएगा मन

0

Rapz New Products: टेक ब्रांड Rapz ने हाल ही में अपने तीन प्रोडक्ट को लॉन्च किया है, जिसमें दो स्मार्टवॉच और एक TWS ईयरबड्स शामिल हैं। इन्हें कंपनी ने Active Huslr स्मार्टवॉच, Active 2000 स्मार्टवॉच और Boompods के नाम से लॉन्च किया है। कंपनी का लक्ष्य फाइनेंशियल ईयर 2023-2024 में 50 नए प्रोडक्ट को लॉन्च करने के साथ 300 करोड़ का टर्नओवर हासिल करना है। तो जानिए कंपनी के इन तीनों नए प्रोडक्ट्स की सभी जानकारी के बारे में।

ये भी पढ़ें: Flipkart Sale: iPhone 14 को 40000 रुपये से कम कीमत पर खरीदने का धांसू मौका, ऐसे उठाएं ऑफर का लाभ

Boompods

Rapz का यह नया 3-in-1 Boompods एक ऑल-इन-वन डिवाइस है और इसमें दो इयरबड़्स के अलावा एक टॉर्च, टू-इन-वन ब्लूटूथ स्पीकर, एक बिल्ट इन माइक्रोफ़ोन, ऑटो-कॉल अलर्ट और वॉल्यूम कंट्रोल जैसे कई फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। यह म्यूजिक और फोन कॉल के लिए एक अच्छा गैजेट है। इसके ईयरबड्स में 13mm के ड्राइवर और इसक केस में एक 36mm का स्पीकर दिया गया है। ये एक बार फुल चार्ज होने पर केस के साथ स्पीकर पर 19 घंटे और ईयरबड्स के साथ 30 घंटो का बैटरी बैकअप दे देता है। इसकी कीमत 5999 रुपये रखी गई है।

Active 2000 Smartwatch

Active 2000 Smartwatch में 1.91 इंच की IPS HD डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इसमें स्मार्टवॉच में हर्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन और ब्लड प्रेशर मॉनिटर भी दिया गया है। IP67 रेटिंग भी इस वॉच को मिली हुई है। इसमें 250mAh की बैटरी दी गई है जो कि 25 दिनों के स्टैंडबाय मोड के साथ आती है। बात करें Active 2000  स्मार्टवॉच की कीमत की तो इसे 2499 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Active Huslr Smartwatch

Active Huslr एक यूजर फ्रेंडली Smartwatch है और इस वॉच में 1.69 इंच की HD रेसोल्यूशन वाली डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इस वॉच में कॉलिंग फीचरस, 25 दिन का स्टैंडबाय मोड, 24 घंटे के लिए हार्ट रेट मॉनिटर और स्लीप मॉनिटर जैसे कई फीचर दिए गए हैं। इस स्मार्टवॉच को 1999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें- Flipkart Sale: 44000 रुपये वाले Google Pixel 6a स्मार्टफोन को 1749 रुपये में खरीदने का धाकड़ ऑफर, अभी खरीदें

Exit mobile version