Monday, November 18, 2024
Homeटेक15000 से कम की कीमत में धूम मचाने आ रहा Realme 10!,...

15000 से कम की कीमत में धूम मचाने आ रहा Realme 10!, लॉन्चिग से पहले देखें धांसू फीचर्स

Date:

Related stories

Realme 10 Launch: Realme 9 जनवरी को अपना नया स्मार्टफोन Realme 10 लॉन्च  करेगी। इसको लेकर Realme ने ट्वीट कर इस बारे में पहले ही जानकारी दे दी थी, लेकिन इसकी लॉन्च डेट का अनाउसमेंट नहीं किया था। अब इस स्मार्टफोन की लॉन्च होने की तारीख भी आ गई है। यह स्मार्टफोन 9 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर लॉन्च होगा। आपको बता दें कि यह एक 4G फोन होगा और यह पिछले साल नवंबर के महीने में कुछ ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है। तो आइए जानते हैं इस फोन के कुछ फिचर्स के बारे में।

ये भी पढ़ें: बिना बिजली के घर को रोशन करेगा ये LED BULB, आंधी बारिश से भी नहीं होगा खराब

इतनी कीमत होने की है संभावना

Realme 10 4G भारतीय मार्केट में में 8GB RAM + 256GB, 4GB RAM + 128GB और 4GB RAM + 64GB में उपलब्ध कराया जाएगा। मीडिया में जारी रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि इसके बेस वेरिएंट की कीमत तकरीबन 15000 रुपये हो सकती है।

आपको बताते दें, Realme 10 पिछले साल नवंबर के महीने में कुछ ग्लोबल बाजार में लॉन्च किया गया था, तो इसका 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वाला वेरिएंट $229 लगभग भारतीय रूपये के अनुसार 18,600 रुपये में लॉन्च किया गया था। इसके साथ ही यह फोन दो कलर ऑपशन व्हाइट और ब्लैक के साथ बिक्री के लिए ग्लोबल बाजार में उतारा गया था।

Realme 10 के फीचर्स

ProcessorMediaTek, Helio G99 (6nm)
DisplaySuper AMOLED, 90Hz, 1000 nits (peak)
Main Camera50 MP, f/1.8, 27mm
2 MP, f/2.4, (depth)
Selfie Camera16 MP, f/2.5
BatteryLi-Po 5000 mAh, 33W wired, 50% in 28 min
USB Type-C 2.0, OTG
NetworkGSM, HSPA, LTE
ConnectivityWi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band
Bluetooth 5.3, A2DP, LE, aptX HD, aptX Adaptive
GPS, GLONASS, GALILEO, BDS
MemorymicroSDXC (dedicated slot), UFS 2.2
64GB 4GB RAM, 128GB 4GB RAM, 128GB 6GB RAM, 128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM
Launch09 January 2022

ये भी पढ़ें: 2999 रुपये में घर लेकर जाएं 32 INCH का MI SMART TV, FLIPKART से खरीदने पर होगी भारी बचत

OS और UI

चलिए बात करें OS और UI की तो यह Android 12 पर बेस्ड होगा और इसमें UI 3.0 दिया जाएगा। साथ ही 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी इस स्मार्टफोन में देखने को मिल सकती है। इस फोन को खरीदने की इच्छा रखने वाले ग्राहक वेबसाइट पर “नोटिफाई मी” वाले बटन पर क्लिक कर इसके लॉन्च होने पर इसे देख सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories